- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- जल्द खुल सकते है सिनेमा हाल, सिने एसोसियेशन ने टॉकीज़ खोलने मांगी अनुमति.
जल्द खुल सकते है सिनेमा हाल, सिने एसोसियेशन ने टॉकीज़ खोलने मांगी अनुमति.
4 years ago
189
0
सेंट्रल सर्किट सिने एसोसियेशन के छत्तीसगढ़ प्रभारी शांतिलाल लुंकड़ ने मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में अवगत कराया कि कोरोना आपदा आने के कारण 2020 में 15 मार्च से सिनेमाघर जो बंद हुआ तो 15 नवंबर 2020 तक बंद रहा था। उस पर भी इस साल मार्च तक कुछ ही सिनेमाघर चालू हो पाए थे कि अप्रैल माह लगते ही फिर से लॉकडाउन लग गया। इस तरह दो महीने से ज्यादा समय से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। सिनेमाघर संचालकों की माली हालत काफी खराब हो चुकी है। कुछ सिनेमाघर हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं और कुछ ताला लगने की कगार पर हैं। सिने सर्किट एसोसियेशन ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि सिंगल स्क्रीन सिनेमा व्यवसाय को शुरु करने की अनुमति दें एवं संपत्ति कर, बिजली बिल व जीएसटी में छूट प्रदान करें।