- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- दुर्ग, रायपुर के साथ साथ इन जिलों में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी.
दुर्ग, रायपुर के साथ साथ इन जिलों में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी.
4 years ago
523
0
छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय होने के कारण मौसम विभाग ने 24 घंटों में बारिश की चेतावनी जारी की है। दरअसल पश्चिम राजस्थान से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक बन रही द्रोणिका से यह स्थिति बन रही है। मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदा बाजार, महासमुंद, नारायणपुर, बीजापुर , सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली और कवर्धा में बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। इनमें से कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। जबकि बीती देर रात तक राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई। तेज बारिश की वजह से लोगों को आवागमन में तकलीफ का सामना करना पड़ा।