- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम का आया बड़ा बयान, जाने कब से खुल रहे हैं स्कूल.
शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम का आया बड़ा बयान, जाने कब से खुल रहे हैं स्कूल.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना की दर घटते जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक पॉजिटिविटी दर घट कर 1.2 प्रतिशत पहुंच चुकी है। जिससे रिकवरी दर में काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में स्कूल खोलने के विषय में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बयान दिया है। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अभी ऐसा कोई विचार नहीं है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में संक्रमण जरूर कम हो रहा है। सभी ने प्रयास किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना संकट निपटने लगातार सभी वर्गों से चर्चा की। उन्होंने बात की, जिसका फायदा देखने को मिला है। स्कूल खोलने के विषय में अभी कोई विचार नहीं किया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 16 जून से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत हो चुकी है। अभी बच्चों को स्कूल आने के लिए इंतजार करना होगा। सरकार इस विषय पर गंभीरता से विचार-विमर्श कर निर्णय लेगी।