विश्व का सबसे सस्ता स्मार्ट फोन,10 सितबंर से मिलेगा मार्केट में.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 44वीं सालाना आम सभा में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियोफोन-नेक्स्ट का ऐलान कर दिया है। इसे Reliance Jio और Google की साझेदारी में बनाया गया है। यह बेहद किफायती 4G स्मार्टफोन है, जो भारतीय मार्केट में 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के दिन से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। नया स्मार्टफोन Jio और Google के फीचर्स और ऐप्स से लैस होगा। यह Google एंड्रॉइड बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
इस नए फोन को काफी सस्ता बताया जा रहा है। फिलहाल इसके कीमत की जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन ये तय है कि इस नए फोन में जियो औऱ गूगल के फीचर्स और ऐप देखने को मिलेंगे।
खबर के मुताबिक, आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को खासतौर से भारतीय बाजार के लिए बनाया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए इसमें बेहतरीन कैमरा और एंड्रायड अपडेट भी दिए जाएंगे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, ‘‘गूगल और जियो का किफायती स्मार्टफोन खासतौर से भारत के लिए बनाया गया है और यह उन लाखों नए उपयोगकर्ताओं के लिए नई संभावनाएं खोलेगा जो पहली बार इंटरनेट का अनुभव करेंगे। गूगल क्लाउड और जियो के बीच एक नई 5जी साझेदारी एक अरब से अधिक भारतीयों को तेज इंटरनेट से जुड़ने में मदद करेगी।’’