- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- आयकर विभाग की टीम को 6 करोड़ रुपए बिस्तर के नीचे 50-50 लाख के बंडल में मिले, हवाला कारोबारी इन्ही बंडलों पर सोता था.
आयकर विभाग की टीम को 6 करोड़ रुपए बिस्तर के नीचे 50-50 लाख के बंडल में मिले, हवाला कारोबारी इन्ही बंडलों पर सोता था.
आयकर विभाग ने 6 करोड़ कैश जब्त किया है। पता चला है कि रायपुर का एक हवाला कारोबारी नोटों के बंडल पर सोता था। रायपुर में एक हवाला कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर टैक्स की टीम ने 6 करोड़ रुपए जब्त किए हैं।
टीम को शक है कि अब भी इस शातिर हवाला एक्सपर्ट ने 100 करोड़ रुपए छुपा रखे हैं। हालांकि इस तथ्य की अफसर जांच कर रहे हैं। आयकर विभाग के अफसर बीते दो- तीन दिनों से स्टील व सरिया कारोबारियों और उनके फंड मैनेजरों के ठिकानों पर दबिश दे रही थे।
सूत्रों ने बताया कि टीम को 6 करोड़ रुपए बिस्तर के नीचे 50-50 लाख के बंडल की शक्ल में मिले। इनके ऊपर गद्दा बिछाकर रखा गया था। ये रुपए विदेश भेजे जाने थे, यह बात भी सामने आ रही है। हवाला का धंधा ऑपरेट करने वाला शख्स इन्हीं नोटों के बंडलों पर सोता था।
इस पूरे मामले की जांच अब भी जारी है। आयकर विभाग ने कुछ दिन पहले बंगाल में कोलकाता समेत कुछ जगह स्टील और संगमरमर कारोबारियों के यहां छापे मारे थे। वहां ओड़िशा का कनेक्शन निकला था। ओड़िशा में छापेमारी के दौरान रायपुर और रायगढ़ का कनेक्शन निकल आया।
आयकर विभाग की टीम तीन दिन पहले ही रायपुर पहुंच गई थी और रैकी में लगी थी। सोमवार की शाम आयकर टीमों ने पुलिस के चार दर्जन सशस्त्र जवानों के साथ देवेंद्र नगर, गायत्री नगर, वीआईपी स्टेट, अवंति विहार आदि में स्टील कारोबारी से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे।
आयकर सूत्रों के अनुसार रायपुर में जब्त करोड़ों रुपयों का कोई हिसाब-किताब नहीं है। फर्मों के संचालकों के मोबाइल भी जब्त किए गए। दो दिनों तक न उन्हें आउट गोइंग न इनकमिंग काल अटेंड नहीं करने दिए। संचालकों से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आने का दावा किया गया है।