- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- 800 किलो गोबर हुआ चोरी, जाँच में जुटी पुलिस.
800 किलो गोबर हुआ चोरी, जाँच में जुटी पुलिस.
छत्तीसगढ़ में गोबर चोरी हो जाने का अनूठा मामला सामने आया है। घटना कोरबा जिले की है। इस संबंध में थाने में केस भी दर्ज कराया गया है और पुलिस इस मामले की पड़ताल करने में जुटी हुई है। रविवार को इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने यहां बताया है कि चोरी हुए 800 किलो गोबर की कीमत 1,600 रुपया है।
खबर के मुताबिक गांव के गौधन समीति के अध्यक्ष ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि चोरों ने गांव से करीब 800 किलो से अधिक गोबर चोरी कर लिया है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग करते हुए चोरों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है।
दरअसल छत्तीसगढ़ देश का ऐसा राज्य है जहां गोधन न्याय योजना के तहत गाय का गोबर दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाता है। राज्य की भूपेश बघेल की सरकार ने जुलाई 2020 में इस योजना की शुरूआत की थी जिसके तहत गांव वालों से गाय का गोबर 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाता है।