- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- शादी समारोह के भोज में 50 लोगो को ही है अनुमति…एडिशनल कलेक्टर टीम के साथ पहुंची मौके पर.
शादी समारोह के भोज में 50 लोगो को ही है अनुमति…एडिशनल कलेक्टर टीम के साथ पहुंची मौके पर.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लोग फिर बेपरवाह होने लगे हैं। इस बार बालोद जिले से लोगों की लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां एक शादी समारोह में भीड़ इकट्ठा हो गई। यहां शादी कार्यक्रम के बाद भोज में 100 लोग शामिल हो गए। जबकि प्रशासन ने केवल 50 लोगों को ही शादी में शामिल होने की अनुमति दी है। इसके बाद पंचायत ने परिवार के खिलाफ 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
दरअसल प्रशासन को सूचना मिली थी कि जिले के बरही गांव में कमलेश कुमार के यहां गुरुवार को शादी थी और शुक्रवार को भोज में 100 लोग शामिल हो गए हैं। इसके बाद एडिशनल कलेक्टर ए.के वाजपेयी और उनकी टीम ने मौके पर दबिश दी। फिर पंचायत की तरफ से कमलेश कुमार पर 20 हजार का जुर्माना लगाया गया है। प्रशासन ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील भी की है। इसी बीच शुक्रवार को ही जिले में 11 लोगो कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस प्रकार जिले में अब तक 27094 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 393 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है।