अगले महीने जुलाई में 15 दिन बैंको में रहेगा अवकाश, सभी जरूरी काम अवकाश से पहले पूरा कर लें.
अगर बैंक से जुड़ा आपका कोई काम हो तो उसे जल्द निपटा लें. क्योंकि आगमी जुलाई महीने में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे. यानी 31 दिन के इस महीने में बैंकिंग से जुड़ा कामकाज करने के लिए आपके पास सिर्फ 16 दिन ही होंगे.
बता दें कि बैंकरों को कुल मिलाकर 9 अतिरिक्त छुट्टी मिल रही हैं। इनमें कुछ छुट्टी ही कॉमन हैं यानि पूरे देश में एकसाथ बैंक बंद होंगे। कुछ छुट्टी राज्यों के हिसाब से हैं। इनके अलावा 6 दिन शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे। यानि करीब 15 दिन छुट्टी पड़ेगी।
इन 9 छुट्टियों में कुछ कॉमन हैं, यानी पूरे देश में एकसाथ बैंक बंद रहेंगे. वहीं कुछ छुट्टियां राज्यों के हिसाब से होंगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक जुलाई में 6 बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी. जिसमें 4 रविवार की और 2 दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं.
इसी तरह रथयात्रा, भानु जयंती, बकरीद जैसे त्योहारों के कारण जुलाई में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि इनमें कुछ छुट्टियां राज्यवार होंगी. बकरीद के दिन पूरे देश में एक साथ बैंकिंग सेक्टर बंद रहेगा. इसी तरह रथयात्रा वाले दिन ओडिशा और मणिपुर में बैंकों का अवकाश रहेगा.
जुलाई 2021 में बैंकों के छुट्टियां,
• 12 जुलाई- कांग (रथजात्रा)/रथ यात्रा-भुवनेश्वर और इंफाल।
• 13 जुलाई- भानू जयंती- गंगटोक।
• 14 जुलाई- द्रुपका जयंती- गंगटोक।
• 16 जुलाई- हरेला- देहरादून।
• 17 जुलाई- यू टिरोट सिंग डे/खरची पूजा – अगरतला/शिलांग।
• 19 जुलाई- गुरु रिंपोचे की थुंगकर शेचू- गंगटोक।
• 20 जुलाई- बकरीद- जम्मू, कोच्चि , श्रीनगर और तिरुवनंचपुरम।
• 21 जुलाई- बकरीद। (ईद-उल-जुहा) आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चिऔर तिरुवनंतपुरम को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर बैंक बंद।
• 31 जुलाई- केर पूजा- अगरतला।
जुलाई में बैंकों का साप्ताहिक अवकाश,
• 4 जुलाई- रविवार।
• 10 जुलाई- महीने का दूसरा शनिवार।
• 11 जुलाई- रविवार।
• 18 जुलाई- रविवार।
• 24 जुलाई- महीने का चौथा शनिवार।
• 25 जुलाई- रविवार।