1 जुलाई से होंगे यह बड़े बदलाव, सीधा असर पड़ेगा जेब पर.
1 जुलाई की तारीख अपने कैलेंडर में मार्क कर लीजिए, क्योंकि 1 जुलाई से आपकी जिंदगी में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जो आपके किचन से लेकर कार तक सब पर असर डालने वाले हैं. तो चलिए जानते उन सभी बदलावों के बारे में,
SBI के बदलेंगे नियम,
देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई (SBI) अपने एटीएम से पैसा निकालने, बैंक ब्रांच से पैसा निकालनेऔर चेकबुक को लेकर नियमों में बदलाव करने वाला है। ये नये नियम अगले महीने से 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे। एसबीआई बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBD) खाताधारकों के लिए हर महीने चार मुफ्त नकद निकासी उपलब्ध होगी – जिसमें एटीएम और बैंक शाखाएं शामिल हैं। बैंक फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 15 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज करेगा। नकद निकासी पर शुल्क होम ब्रांच और एटीएम और गैर-एसबीआई एटीएम पर लागू होगा।
एसबीआई की चेकबुक हुई महंगी,
SBI एसबीआई BSBD खाता धारकों से 10 चेकबुक पर कोई चार्ज नहीं लेता है. लेकिन 10 के बाद 40 रुपये प्लस GST चार्ज किया जाएगा. वहीं, 25 चेक वाली चेकबुक पर 75 रुपये चार्ज किए जाएंगे. इमरजेंसी चेकबुक पर 50 रुपये और जीएसटी चार्ज देना होगा.
रसोई गैस की कीमतें,
1 जुलाई को LPG सिलेंडर यानी रसोई गैस की नई कीमतें जारी होंगी। हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां रसोई गैस की कीमतें तय करती हैं। जुलाई में देखना होगा की कंपनियां रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़ाती है या नहीं।
केनरा बैंक का IFSC code,
केनरा बैंक 1 जुलाई 2021 से सिंडीकेट बैंक का आईएफएससी कोड बदलने जा रहा है। सिंडीकेट बैंक के सभी कस्टमर को अपने ब्रांच से अपडेटेड आईएफसी कोड के विषय में जानकारी लेने के लिए कहा गया है। केनरा बैंक की तरफ से कहा गया है कि सिंडीकेट बैंक के विलय के बाद सभी ब्रांच के आईएफसी कोड में बदलाव किया गया है। बैंक ने ग्राहकों को कहा है कि IFSC code को अपडेट कर लें, नहीं तो 1 जुलाई से NEFT, RTGS और IMPS जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा।
TDS, TCS अधिक कटेगा,
इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरने वालों पर 1 जुलाई से अधिक TDS, TCS वसूलने की तैयारी है. आयकर विभाग ने तय किया है कि जिन्होंने पिछले दो वर्षों से आयकर रिटर्न (ITR) जमा नहीं किया है, उनपर अब सख्ती से निपटा जाएगा. यह नियम उन टैक्सपेयर्स पर लागू होगा, जिनका सालाना TDS 50,000 रुपये या इससे ज्यादा होता है.
HERO की गाड़ियां भी महंगी होंगी,
लॉकडाउन में खराब बिक्री और कच्चे माल की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर अब ऑटो कंपनियां अपने दाम बढ़ा रही हैं. हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी मोटसाइकिलों, स्कूटर्स के दाम में बढ़त का ऐलान किया है. कंपनी के दोपहिया वाहनों के दाम 1 जुलाई, 2021 से 3,000 रुपये तक बढ़ जाएंगे.
Maruti की कारें महंगी होंगी,
यदि आप भी Maruti की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसी महीने खरीद लीजिए, क्योंकि मारुति की सभी कारें महंगी होने वाली है. Maruti Suzuki India ने ऐलान किया है कि अगले महीने यानी जुलाई से कारों के दाम बढ़ाएगी.