देश के इन 6 राज्यों में बड़ रहे हैं कोरोना के लगातार केस, छत्तीसगढ़ प्रदेश भी उसमे शामिल, केंद्र ने भेजी टीम, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव बोले….
केंद्र सरकार ने जिन 6 राज्यों के लिए कोविड नियंत्रण दल भेजे हैं उनमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। इस नियंत्रण दल के हवाले से केंद्र सरकार यह मानती है कि छत्तीसगढ़ उन राज्यों में शामिल है जहां कोरोना के प्रकरण एक बार फिर बढ़ रहे हैं। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने केंद्र सरकार के इस आंकलन पर असहमति जाहिर की है।
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का कहना है कि छत्तीसगढ़ में अभी ऐसी स्थिति नहीं है कि यह कहा जाए कि कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुकमा बीजापुर की स्थिति पर जरुर हमारी नज़र है, और हम हमेशा कह रहे हैं सावधानी रखनी ही होगी, कोरोना संक्रमण कभी भी बढ़ सकता है, सावधानी ही बचाव है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने जिन छ राज्यों में केंद्रीय दल भेजे हैं उनमें केरल, अरुणाचल प्रदेश,त्रिपुरा,उड़ीसा,मणिपुर और छत्तीसगढ़ शामिल है, और केंद्र सरकार यह जानकारी दे रही है कि इन सभी राज्यों से कोरोना संक्रमण के मरीज़ बड़ी संख्या में मिल रहे हैं।