- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- प्रदेश में आई कोवैक्सीन की नई खेप, जिलों में जल्द पहुंचाए जाएंगे टीके.
प्रदेश में आई कोवैक्सीन की नई खेप, जिलों में जल्द पहुंचाए जाएंगे टीके.
4 years ago
299
0
छत्तीसगढ़ को कोवैक्सीन की नई खेप गुरुवार को मिली है। रायपुर पहुंची फ्लाइट संख्या 6ई-938 से 10 बॉक्स कोविड वैक्सीन के उतारे गए हैं। यह जानकारी रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने दी है। इस संबंध में राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वीआर भगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ को आज 48707 डोज कोवैक्सीन के प्राप्त हुए हैं। इससे पहले दो खेप में कोवैक्सीन मिली थी। छोटी-छोटी खेप में पहुंचने के कारण जिलों में सप्लाई नहीं की गई थी,क्योंकि हर में कुछ ही डोज पहुंच पाते। आज पहुंची कोवैक्सीन की इस खेप का इंतजार था। अब जल्द से जल्द वैक्सीन जिलों में पहुंचाई जाएगी। इससे टीकाकरण की रफ्तार और बढ़ेगी।
साभार, glibs न्यूज