हमारा छत्तीसगढ़ आया देश में टॉप 5 पर, सीरो सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा, जाने पूरी खबर.
कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से दिख रही बढ़ोत्तरी ने महामारी की तीसरी लहर की आशंका को बढ़ा दिया है। हालांकि संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले इस समय केरल में ही मिल रहे हैं, लेकिन हालात को देखते हुए बाकी राज्य भी अलर्ट हो गए हैं। इस बीच देश के 21 राज्यों में हुए चौथे सीरो सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की तरफ से 14 जून से 16 जुलाई के बीच किए गए इस सीरो सर्वे में करीब दो-तिहाई आबादी के अंदर कोरोना वायरस एंटीबॉडी पाई गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक 79% एंटीबॉडी के साथ मध्य प्रदेश सबसे आगे है। वहीं छत्तीसगढ़ टॉप 5 राज्यों में है। हालांकि इन प्रथम पांच राज्यों में छत्तीसगढ़ 74.6 प्रतिशत एंटीबॉडी के साथ पांचवें पायदान पर है। दूसरी तरफ सिर्फ 44.4% एंटीबॉडी के साथ केरल सबसे पीछे है।
यें हैं टॉप 5 राज्य,
मध्यप्रदेश — 79.0
राजस्थान — 76.2
बिहार — 75.9
गुजरात — 75.3
छत्तीसगढ़ — 74.6
चौथे सीरो सर्वे के नतीजों के मुताबिक, मध्य प्रदेश इस लिस्ट में सबसे ऊपर है और वहां 79 फीसदी लोगों के अंदर कोरोना वायरस एंटीबॉडी मिली है। जबकि, केरल में महज 44.4 फीसदी लोगों के अंदर ही कोरोना एंटीबॉडी पाई गई और वो सूची में सबसे नीचे है। इनके अलावा असम में 50.3 फीसदी और महाराष्ट्र में 58 फीसदी लोगों के अंदर कोरोना वायरस एंटीबॉडी विकसित हुई। गौरतलब है कि आईसीएमआर ने यह सर्वे देश के 70 जिलों में किया था, जिसके नतीजे बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए।
एंटीबॉडी टेस्ट को कहते हैं सीरो सर्वे,
किसी आबादी के ब्लड सीरम में एंटीबॉडी की मौजूदगी पता लगाने के टेस्ट को सीरो-स्टडी या सीरो सर्वे कहते हैं। अगर इस टेस्ट में किसी व्यक्ति में किसी एंटीबॉडी का स्तर बहुत ज्यादा मिलता है, तो इससे समझा जा सकता है कि उस व्यक्ति को इन्फेक्शन पहले हो चुका है। इससे कोरोना वायरस की मौजूदगी और उसके फैलाव के ट्रेंड को मॉनिटर करने में मदद मिलती है।