यदि आप भी कम समय में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो करें इस ड्रायफ्रूट की खेती, होगा चार गुना मुनाफा
कम समय में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो काजू की खेती का बिजनेस कर सकते हैं.
काजू की खेती के लिए ऐसा जगह एकदम उचित है जहां तापमान सामान्य रहता है. इसके साथ ही लाल मिट्टी में यह बहुत तेजी से ग्रो करता है. इसकी खेती करने से पहले आपको खेतों की सही ढंग से जुताई करनी होगी. इसके बाद काजू के पौधे लगाने होंगे. आप एक हेक्टेयर जमीन में 500 से 600 पौधे लगा सकते हैं. इसके बाद बारिश और नमी से इसकी ग्रोथ बहुत तेजी से होती है.
बता दें कि लाल मिट्टी में इसकी पैदावार ज्यादा होती है इसलिए काजू ओडिशा , पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र में इसकी सबसे ज्यादा खेती होती है. काजू का पेड़ 2 से 3 साल में तैयार हो जाता है. इसके बाद काजू की पैदावार को आप मार्केट में आसानी से बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
बिजनेस को शुरू करने में आपको 4 से 5 लाख रुपये की लागत लगेगी. इसके बाद आपके एक एक हेक्टेयर के खेत के हर पौधे से 20 किलो तक काजू निकलेगा. ऐसे में 10 टन काजू को आप 1200 से 1300 रुपये प्रति किलो तक बेच सकते हैं. ऐसे में आप इस खेती से लाखों में कमाई कर सकते हैं.