- Home
- Chhattisgarh
- बस क्या बेरोजगार हुआ पति, पत्नी ने छोड़ा ससुराल और चली गई मायके, पति को दी दहेज मामले में फंसाने की धमकी.
बस क्या बेरोजगार हुआ पति, पत्नी ने छोड़ा ससुराल और चली गई मायके, पति को दी दहेज मामले में फंसाने की धमकी.
बेरोजगारी अब रिश्तों पर भारी पड़ रही है। जबलपुर में एक ऐसा ही पारिवारिक मामला सामने आया है, जहां अपने पति की बेरोजगारी से परेशान एक पत्नी ने उसे छोड़ने का फैसला किया है। दरअसल ये दंपती कुंडम तहसील के एक गांव में रहते है।
पति खेती और काश्तकारी कर परिवार का भरण पोषण करता है, लेकिन इससे गुजारा मुश्किल होने लगा।ऐसे में पत्नी अपने पति पर बूढ़े मां-बाप को छोड़कर शहर में रहने का दबाव बनाने लगी। जब पति ने बात नहीं मानी तो उसे दहेज मामले में फंसाने की धमकी दी। ऐसे में परेशान पति ने परिवार परामर्श केन्द्र की शरण ली।
केन्द्र के अधिकारी अब इस दंपती को समझाइश देने में जुटे है। ये तो केवल एक मामला है। परिवार परामर्श केन्द्र में महीने भर में पति-पत्नी के झगड़ों के करीब 500 मामले आ चुके है, जिसमें करीब 150 मामलों में पति की बेरोजगारी के चलते घर में कलह का कारण बताया गया है।