- Home
- Chhattisgarh
- ■प्रख्यात कार्टूनिस्ट बी वी पांडुरंगा राव को मिला विश्व स्तरीय ग्रैंड मास्टर का खिताब.
■प्रख्यात कार्टूनिस्ट बी वी पांडुरंगा राव को मिला विश्व स्तरीय ग्रैंड मास्टर का खिताब.
छत्तीसगढ़ । भिलाई ।
_________
भिलाई स्टील प्लांट से सेवानिवृत्त सीनियर प्रबंधक और वर्तमान में बैंगलुरू में निवासरत प्रख्यात कार्टूनिस्ट बी. वी. पांडुरंगा राव को उनकी अनूठी 3 डी फ्लिप बुक के लिए एशिया बुक ऑफ रिकार्ड ने ग्रैंड मास्टर के खिताब से नवाजा है । इसके साथ ही उनकी इस फ्लिप बुक को वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ इंडिया और इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में भी ससम्मान स्थान दिया गया है। उन्हें इन तीनों संस्थान की ओर से प्रमाणपत्र व मेडल के साथ नवाजा गया है ।
राव की यह फ्लिप बुक ए-3 आकार में 80 पृष्ठ की है। जिसमें सभी 3 डी स्केच को पेंसिल से उकेरा गया है। इसे पूरा करने में राव को 48 दिन लगे। इस फ्लिप बुक में जब आप सारे पन्ने एक साथ पलटते हैं तो इसमें तमाम स्केच को मिलाने से दो हवाई जहाज एक बिल्डिंग से टकराते हुए नजर आते हैं। राव ने इस फ्लिप बुक के माध्यम से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुए 9/11 हादसे को दिखाने का प्रयास किया है।
पांडुरंगा राव अब तक 14 लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स, 11 इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, 2 वर्ल्ड रिकार्ड इंडिया, 5 यूनिक वर्ल्ड रिकार्ड, इलिट वर्ल्ड रिकार्ड, रिकार्ड सेटर वर्ल्ड रिकार्ड, एशिया अकादमी ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड, यूआरएफ एशिया रिकार्ड, यूआरएफ टॉप टैलेंट अवार्ड 2018 और 2019 तथा यूआरएफ लेजेंड अवार्ड 2019 सहित विभिन्न सम्मान से नवाजे जा चुके हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए हाल ही में उन्हें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आईसीएफ ह्यूमैनिटेरियन एक्सीलेंसी अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। राव ने अपनी यह उपलब्धि भिलाईवासियों को समर्पित की है।
■■■ ■■■