- Home
- Chhattisgarh
- ■मानसून फिएस्टा : ■’स्वयंसिद्धा’ द्वारा आयोजित ‘सावन महोत्सव’.
■मानसून फिएस्टा : ■’स्वयंसिद्धा’ द्वारा आयोजित ‘सावन महोत्सव’.
■’स्वयंसिद्धा’ द्वारा आयोजित ‘मानसून फिएस्टा’ के ऑनलाइन प्रतियोगिता में देश भर से 70 महिलाओं ने भाग लिया.
■’स्वयंसिद्धा’ विगत 15 वर्षों से गृहणियों की प्रतिभा को मंच व सम्मान प्रदान कर रही है.
■’स्वयंसिद्धा’ की डायरेक्टर हैं, डॉ. सोनाली चक्रवर्ती.
■कार्यक्रम के निर्णायक थे ‘जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी वडोदरा’ के डायरेक्टर अमोल उपाध्याय, फैशन कंसलटेंट ममता इंगोले, चिकित्सक डॉ. श्रद्धा अग्रवाल.
छत्तीसगढ़
_________
संस्था की डायरेक्टर डॉ. सोनाली चक्रवर्ती ने बताया कि ‘स्वयंसिद्धा’ एनजीओ गत 15 वर्षों से गृहणियों की प्रतिभा को मंच व सम्मान देने का काम बखूबी निभा रही है।
यह प्रतियोगिता भी इसी इसी श्रृंखला की एक कड़ी है। हमारा मानना है कि इस कोरोनाकाल के दौरान सभी लोग अवसाद से गुजर रहे हैं। इसमें घर की महिलाओं पर काम के बोझ के साथ बच्चों की पढ़ाई की चिंता भी हावी है। इस समय वे यदि खुद के लिए थोड़ा सा समय निकालती हैं तो यह उनके मन को तो प्रफुल्लित करेगी ही इसका असर पूरे परिवार के माहौल पर भी पड़ेगा इसलिए स्वयंसिद्ध समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है।
हमारी इस मानसून क्वीन प्रतियोगिता में ‘बरसात थीम’ पर अपनी कोई तस्वीर लेनी थी फिर वह छाते,रेनकोट के साथ हो या गहरे बादलों के साथ।
जिसमें भिलाई,दुर्ग,रायपुर, बिलासपुर,जबलपुर, जगदलपुर,मुंगेली,नागपुर राजनांदगांव,रायगढ़ के साथ हुबली(कर्नाटक), जमशेदपुर,धनबाद,बेंगलुरु, चेन्नई,जलगांव,कोलकाता, नैनीताल से लेकर टोरंटो तक से महिलाओं ने अपनी तस्वीरें भेजी ।
इस कार्यक्रम के निर्णायक गण थे “जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, वडोदरा के डायरेक्टर श्री अमोल उपाध्याय ,फैशन कंसलटेंट व लेक्चरर श्रीमती ममता इंगाले, चिकित्सक डॉक्टर श्रद्धा अग्रवाल।
निर्णायक गणों ने अपना पूरे समय देने के साथ जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी की तरफ से सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देने की भी घोषणा की है ।
श्री अमोल उपाध्याय का कहना है कि -“मैं ऑनलाइन 70 से अधिक महिलाओं की प्रतिभागिता देखकर अभिभूत हूं ।व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया का यह सकारात्मक कार्य सच में अनुकरणीय है।
नतीजे इस प्रकार है
मॉनसून क्वीन 2021
प्रथम – रीमा देब
द्वितीय-डॉ.पूर्णिमा लाल
तृतीय-आशा शर्मा व अनिता चक्रवर्ती
ज्यूरी अवार्ड 1- रुखसाना शेख
ज्यूरी अवार्ड 2-त्रिलोकी साहू
फेस ऑफ द कॉन्टेस्ट-मधुरिमा रॉय
ब्यूटीफुल स्माइल -रुमा बर्धन
मिसेज़ फिएस्टा -प्रियंका दिवान
मिसेज़ रेनबो-शोभा साहू
मिसेज़ एनर्जेटिक-सोनल दुबे
पिक ऑफ मॉनसून-वीणा गुप्ता
सिम्पल एंड एलिगेंट-बिन्दु नायक
कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्वयंसिद्धा के पांचों क्लब अपराजिता, विश्वरूपा ,तेजस्विनी, स्वस्तिका एवं जागृति क्लब के सभी सदस्यों व संचालक अंजू चंदनिहा,बिपाशा हालदार ,मेनका वर्मा, देबजानी मजूमदार ,शीला प्रकाश ,रीता वैष्णव,सोमा बोस आदि का विशेष सहयोग रहा।
■■■ ■■■