- Home
- Chhattisgarh
- ■बलरामपुर । रामानुजगंज आसपास खबर : ■रामानुजगंज जेल प्रशासन की लापरवाही, जेल प्रताड़ना से हुई मौत.
■बलरामपुर । रामानुजगंज आसपास खबर : ■रामानुजगंज जेल प्रशासन की लापरवाही, जेल प्रताड़ना से हुई मौत.
बलरामपुर रामानुजगंज :
_________
बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे चौकी प्रभारी वाड्रफनगर के० पी० सिंह की टीम को 1 अगस्त को नशे के सिरप कि तस्करी होने कि जानकारी मुखबिर से मिलने पर कार्रवाई करते हुए आरिफ अंसारी उर्फ दुईचा और संजय कुमार विश्कर्मा को 34 नग कोडेक्स अपने मोटर सायकल बजाज सी.टी. 100 हन्ड्रेड में बनारस रोड से परिवहन करते हुए आने पर घेराबंदी कर आरोपियों के काले रंग के बैग को चेक करने पर 34 नग कोडैक्स पकड़ा था इस NDPS के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
मृत युवक संजय विश्वकर्मा के माता-पिता एवं परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे कि मौत होने के 7-8 घंटे बाद उन्हें जानकारी दी गई , जब संजय जेल में बिमार था और खाना नहीं खा रहा था तो हमें इसके बारे में जेल प्रशासन ने क्यूं नहीं बताया हम अपने बच्चे को एक बार देखने आते।
हमारा 21 साल का बेटा अचानक कैसे मर गया.. हमारे बेटे को खाना पानी भी नहीं मिलता था जेल में..!
हमारे बेटे संजय को किसी तरह कि बिमारी नहीं थी वह अचानक कैसे मर सकता है रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
मृतक के माता-पिता भाई सहित गांव के लोग भी बड़ी संख्या में रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हुए थे मृत युवक संजय के परिजन उसके लिए इंसाफ कि मांग कर रहे हैं कुछ समय के लिए अस्पताल परिसर में हंगामे का माहौल निर्मित हो गया था।
डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा रामानुजगंज SDM अभिषेक गुप्ता रामानुजगंज BMO डॉ कैलाश कैवर्तय,जेलर मरकाम रामानुजगंज थाना प्रभारी राजेश खलको सहित प्रशासनिक अधिकारी रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे हुए थे।
[ ●रिपोर्ट, देवव्रत राय, जिला-बलरामपुर, रामानुजगंज, छत्तीसगढ़. ]
■■■ ■■■