- Home
- Chhattisgarh
- ■जिला-बलरामपुर आसपास ख़बर : ■11वीं कक्षा पढ़ रही स्कूली छात्रा की बेरहमी से लात-मुक्के से बेहोशी तक पिटाई. ■वीडियो वायरल. ■लड़के की तलाश कर रही है पुलिस.
■जिला-बलरामपुर आसपास ख़बर : ■11वीं कक्षा पढ़ रही स्कूली छात्रा की बेरहमी से लात-मुक्के से बेहोशी तक पिटाई. ■वीडियो वायरल. ■लड़के की तलाश कर रही है पुलिस.
3 years ago
484
0
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ :
_________________________
जिला बलरामपुर के करौंधा थाना क्षेत्र के ग्राम श्रीकोट का है बस से उतरकर स्कूल जा रही छात्रा को जबरन प्रतीक्षालय में ले जाकर युवक ने पीटा लात मुक्का से और बाल खींच कर बेरहमी से पीटा,युवक के दोस्त ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल,आरोपियों के खोजबीन में पुलिस जुटी लेकिन अब तक नहीं मिली सफलता।
पुलिस ने इस वाहियात घटना पर 8 अगस्त को अपराध पंजीबद्ध किया गया था पुलिस ने बताया कि उसी दिन से टीम बनाकर आरोपियों कि तलाश कर रही है लेकिन अब तक पुलिस को कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है
[ रिपोर्ट, देवव्रत राय, जिला-बलरामपुर, छत्तीसगढ़. ]
■■■ ■■■