- Home
- Chhattisgarh
- ■बीएसपी एप्लाइज़ को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसायटी लिमिटेड, सेक्टर-4,भिलाई ■लाभांश का वितरण. ■23 अगस्त 2021 से प्रारंभ हो चुका है.
■बीएसपी एप्लाइज़ को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसायटी लिमिटेड, सेक्टर-4,भिलाई ■लाभांश का वितरण. ■23 अगस्त 2021 से प्रारंभ हो चुका है.
3 years ago
292
0
♀ लाभांश का वितरण 23 अगस्त 2021 से निरंतर 2 नवंबर 2021 तक क्रमवार वितरित किया जा रहा है
♀ सदस्य संख्या 3163 से 12860 तक सूची में अंकित सदस्य ही लाभाविंत होंगे.
♀ 6 सितंबर 2021 को सदस्य संख्या 3163 से 7292 तक के सदस्यों के लिए.
♂ भिलाई
_________
●बीएसपी एम्प्लाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसायटी लिमिटेड, सेक्टर-4,भिलाई द्वारा प्रतिदिन रविवार और शासकीय अवकाश को छोड़कर शाम 3.30 से 6.30 तक लाभांश का वितरण क्रमवार किया जा रहा है.
सप्ताह के छुटे हुए सदस्य सोमवार को पुनः प्राप्त कर सकते हैं.
[ जैसे- 23 अगस्त से 4 सितंबर तक सदस्य संख्या थीं, 3163 से 7292. ]
■6 सितंबर 2021
_______
इस तारीख को 3163 से 7292 तक के सभी सदस्य,जो तय तारीख को लाभांश नहीं ले सके 6 सितंबर को प्राप्त कर सकते हैं
♀ रमाशंकर सिंह
[ पूर्व संचालक एवं एकता पैनेल प्रमुख ]
■■■ ■■■