- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल पर एफआईआर. ■कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के 86 साल के पिता ही क्यों न हो-भूपेश बघेल. ■मेरे किसी बात से किसी की भावना आहत हुई है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं-नंदकुमार बघेल.
■छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल पर एफआईआर. ■कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के 86 साल के पिता ही क्यों न हो-भूपेश बघेल. ■मेरे किसी बात से किसी की भावना आहत हुई है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं-नंदकुमार बघेल.
♀ सर्व ब्राह्मण समाज़ ने लिखवाई रिपोर्ट.
♀ लखनऊ में नंदकुमार बघेल ने कहा- ब्राह्मण सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा जाने के लिए तैयार रहें, ब्राह्मण विदेशी हैं.
♀ पिता से वैचारिक मतभेद शुरू से रहे,बयान से दुखी हूं-भूपेश बघेल.
♂ रायपुर
_________
लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में नंदकुमार बघेल [मुख्यमंत्री के पिता] ने कहा- ब्राह्मण विदेशी हैं. ब्राह्मण सुधर जाएं या फिर गंगा से वोल्गा [रूस की नदी का नाम वोल्गा] जाने के लिए तैयार रहें.
इस विवादित बयान के बाद सर्व ब्राह्मण समाज ने डीडी नगर,रायपुर थाने में उनके खिलाफ सामाजिक द्वेष फैलाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है.
♀ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- उनकी सरकार सभी को एक ही दृष्टि से देखती है. हमारे राजनीतिक विचार एवं मान्यताएं बिल्कुल अलग-अलग हैं. एक पुत्र के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन एक मुख्यमंत्री के रूप में उनकी किसी भी ऐसी गलती को माफ नहीं किया जा सकता. उनकी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है फिर चाहे वो मुख्यमंत्री के 86 वर्ष के पिता ही क्यों न हों.
■■■ ■■■