- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस [ जे ] के दुर्ग ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सतीश पारख ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिला-दुर्ग में साहू समाज़ के कार्यक्रम आगमन पर क्या कहा,लिंक खोलकर पढ़ें-
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस [ जे ] के दुर्ग ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सतीश पारख ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जिला-दुर्ग में साहू समाज़ के कार्यक्रम आगमन पर क्या कहा,लिंक खोलकर पढ़ें-
♀ जिला-दुर्ग,उतई.
_________
♀ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उतई आगमन पर विपक्ष को जबरदस्ती थाने में बैठाना प्रजातंत्र की हत्या.
♀ पार्टी के युवा नेता धर्मेंद्र बंजारे और साथियों को मचानदुर चौकी में बिठाने की जानकारी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज़ उतई आगमन पर विपक्ष को जबरदस्ती घरों से उठाकर थाने में बिठा देना सरासर सत्ता का दुरुपयोग है ।प्रजातंत्र में सभी को अपनी बातें कहने का हक है और ऐसे में यदि हमें विरोध करना होता तो प्रशासन को अल्टीमेटम देकर विरोध करते ।हमारे द्वारा कोई अल्टीमेटम नही देने के बाद भी पार्टी के युवा नेता धर्मेंद्र बंजारे व साथियों को प्रातः ही घरों से उठाकर मचानदुर चौकी में बिठा देने की जानकारी मुझे मिली जिससे यह स्पष्ट है की सत्ता विपक्ष से कितनी भयभीत है।
मुख्यमंत्री जी उतई साहू समाज के कार्यक्रम में आ रहे यदि उन्होंने पिछले ढाई वर्षों में जनता के साथ न्याय किया हो तो उतई साहू समाज की ही एक नेत्रहीन महिला जिसका प्रधानमंत्री आवास गलत तरीके से राजस्व के अधिकारियों ने तुड़वा दिया और वो पिछले डेढ़ वर्षों से न्याय के लिए भटक रही है उतई आगमन पर मुख्यमंत्री महोदय सिर्फ उस नेत्रहीन मां को न्याय दिला दें। हमे समझेंगे उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ न्याय किया।
गृह मंत्री का छेत्र उन्ही के समाज की एक नेत्रहीन मां को वो न्याय दिला पाने में असफल रहे। जो उनकी कथनी और करनी में अंतर को स्पष्ट करता है।
प्रशासन तत्काल विपक्ष को रिहा करे और प्रजातंत्र का सम्मान करे.
■■■ ■■■