• Chhattisgarh
  • ■आंचलिक : बिलासपुर. ■वृक्षारोपण.

■आंचलिक : बिलासपुर. ■वृक्षारोपण.

4 years ago
109

♀ सरस्वती शिशु मंदिर, राजकिशोर नगर,बिलासपुर.
♀ कांग्रेस के युवा नेता तुषार होरा के जन्मदिवस पर.
♀ विशेष उपस्थिति- त्रिलोक श्रीवास.

♂ बिलासपुर
_________________________

कांग्रेस के युवा नेता तुषार होरा के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम ‘सरस्वती शिशु मंदिर, राजकिशोर नगर,बिलासपुर’ में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर वार्ड 68 के पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, जिला योजना समिति के सदस्य त्रिलोक श्रीवास अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे.
त्रिलोक श्रीवास के साथ पंडित नवल किशोर शर्मा, मनोज श्रीवास, महेश मिश्रा, नवीन दुबे,मनीष भट्ट,राकेश केसरी थे.
वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्रीमती संध्या तिवारी,अजय सिंह, अंकित गोरहा, तुषार होरा, मंजीत अजमानी और सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य भूपेंद्र गौराहा, प्रधानाचार्य एवं काफी बुद्धिजीवी उपस्थित थे●

[ ●राजन कुमार सोनी,ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]

■■■ ■■■

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़