- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ के चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल और मेडिकल कालेज के लिए 1,041 पद मंजूर.
छत्तीसगढ़ के चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल और मेडिकल कालेज के लिए 1,041 पद मंजूर.
सरकार ने चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हास्पिटल और कालेज में भर्ती के लिए 1041 पदों की मंजूरी प्रदान की है। इनमें हास्पिटल में 616 पद और मेडिकल कालेज में 425 पद शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग से गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में अधीक्षक और सहायक अस्पताल अधीक्षक के लिए एक-एक पद की स्वीकृति दी गई है।
प्रशासकीय अधिकारी, मेडिकल रिकार्ड आफिसर, कार्यालय अधीक्षक, मेडिको सोशल वर्कर, सहायक कार्यालय अधीक्षक, डायटिशियन और बायोकेमिस्ट के लिए एक-एक पद की स्वीकृति प्रदान की गई है। सहायक ग्रेड-दो के लिए पांच पद, कैशियर और लेखापाल के लिए एक-एक पद, फार्मास्टि ग्रेड-दो के पांच पद, स्टुअर्ड के लिए एक पद, स्टोर कीपर के लिए दो पद, सहायक ग्रेड-तीन के लिए पांच पद, दफ्तरी के लिए दो पद और भृत्य के लिए पांच पदों के लिए मंजूरी प्रदान की गई है।
बता दें कि दुर्ग जिले के इस निजी मेडिकल कालेज और अस्पताल को हाल ही में सरकार ने अधिग्रहित किया हैै। वहां के लिए स्वीकृत अन्य पदों में नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय में अधीक्षक और उप अधीक्षक के लिए एक-एक पद व सहायक अधीक्षक के लिए चार पदों केलिए मंजूरी दी गई है। इसी प्रकार नर्सिंग सिस्टर के लिए 30, स्टाफ नर्स के लिए 170, टेलर के लिए दो, बढ़ई के लिए एक, हेड कुक के लिए एक, वार्ड ब्वाय के लिए 195, स्वीपर कम अटेंडेंट, नाई और कुक असिस्टेंट के लिए एक-एक पदों की स्वीकृति दी गई है।