- Home
- Chhattisgarh
- ■मुक्तकंठ साहित्य समिति द्वारा प्रकाशित ‘मासिक बुलेटिन’.
■मुक्तकंठ साहित्य समिति द्वारा प्रकाशित ‘मासिक बुलेटिन’.
♀ ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ की स्थापना 1997 को हुई थी.
♀ सदस्यों के रचनात्मक लेखन कार्यों को प्रोत्साहित करती है- ‘मुक्तकंठ बुलेटिन’.
♀ हिंदी दिवस’ के उपलक्ष्य में पहला अंक- ‘मुक्तकंठ बुलेटिन’.
♀ संपादक मंडल- रजनीकांत श्रीवास्तव, दुलाल समाददार, प्रदीप भट्टाचार्य, सतीश चौहान, उमेश दीक्षित.
♀ नवनिर्वाचित अध्य्क्ष गोविंद पाल की विशेष टिप्पणी से ‘मुक्तकंठ साहित्य समिति’ 1997 से अबतक को जानें.
मुक्तकंठ साहित्य समिति’ द्वारा सदस्यों के लिए प्रकाशित ‘मुक्तकंठ बुलेटिन’ का प्रथम अंक का लोकापर्ण विगत दिनों किया गया. सितंबर-2021 के इस अंक में नई कार्यकारिणी का निर्वाचन, संस्था का उद्देश्य, प्रधान संपादक की कलम से-रजनीकांत श्रीवास्तव,’साहित्यिक खबरें’,दिवगंत साहित्यकारों को श्रद्धांजलि, पदाधिकारीगण के सचित्र के अलावा इन रचनाकारों की रचनाएं शामिल हैं.
●रचनाकार-
डॉ. आदित्य शुक्ल, घनश्याम मैथिल ‘अमृत’,विक्रम’अपना’,उमेश दीक्षित, रवि मेंदोला ‘आग’,डॉ. बीना सिंह ‘रागी’,नरेन्द्र देवांगन’देव’,शुचि ‘भवि’,योगेश्वरी साहू,द्रौपती साहू,प्रकाश चंद्र मण्डल, ऋतुकमल मिश्रा, रामबरन कोरी ‘कशिश’,यशवंत सूर्यवंशी, भूषण चिपड़े’सी.ए.’●
●दिवंगत साहित्यकार-
कामता प्रसाद उपाध्याय, हरिदास वर्मा,एम एल वैद्य,सदानंद राय,आर सी मुदलियार, राम सिंह करुणेश,त्रिलोकीनाथ क्षत्रिय,जय नारायण सोनी ‘निर्झर’,रघुवीर अग्रवाल ‘पथिक’,मुकुंद कौशल, विधु रानी खरे,कनोज कांति दत्ता,अशोक सिंघई, आर मुथु स्वामी,प्रेम साइमन,अशोक शर्मा, अभय सिंह ‘तापेश’,धीरज लाल राठौर●
■■■ ■■■