- Home
- Chhattisgarh
- राजधानी, रायपुर में वाणिज्य उत्सव का शुभारंभ हुआ, सीएम भूपेश बघेल ने किया उद्घाटन.
राजधानी, रायपुर में वाणिज्य उत्सव का शुभारंभ हुआ, सीएम भूपेश बघेल ने किया उद्घाटन.
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और विदेश व्यापार महानिदेशालय ने वाणिज्य उत्सव का आयोजन किया है। आज इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने की।
इस वाणिज्य उत्सव में छत्तीसगढ़ से स्टील, कृषि और वनोपज की प्रोसेसिंग से तैयार उत्पाद सहित विभिन्न क्षेत्रों की निर्यातोन्मुखी उद्यौगिक इकाईयों के उद्यमी और उनके प्रतिनिधि शामिल हैं। इस उत्सव में छत्तीसगढ़ और देश में पिछले 75 वर्ष में विनिर्माण और निर्यात के क्षेत्र में हुई प्रगति और इसे सतत रूप से आगे बढ़ने के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया जा रहा है।
इस आयोजन में सफल उद्यमियों की केस स्टडी की जानकारी के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों की बिक्री और मार्केटिंग के लिए बायर सेलर मीट का कार्यक्रम भी होगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ को धान के कटोरे के रूप में जाना जाता है। छत्तीसगढ़ में तीन प्रमुख चीजें हैं पहला जंगल, दूसरा जमीन और तीसरी उपजाऊ धरती। यहां की उपजाऊ धरती में अनाज के साथ फल,लघुवनोपज है। पूरे देश का 86 फीसदी लघुवनोपज उत्पादन छत्तीसगढ़ में होता है। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज से भरपूर है। सीएम ने कहा कि व्यवसाय के दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ में बेहतर संभावनाएं हैं, केवल निवेशकों की आवश्यकता है।