- Home
- Chhattisgarh
- स्मृतिशेष शताब्दी पुरुष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.कन्हैया लाल जी अग्रवाल की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर राजनांदगांव के उदयाचल भवन में आदरांजलि का आयोजन.
स्मृतिशेष शताब्दी पुरुष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.कन्हैया लाल जी अग्रवाल की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर राजनांदगांव के उदयाचल भवन में आदरांजलि का आयोजन.
3 years ago
190
0
♀ राजनांदगांव
_________________________
श्री कन्हैया लाल जी अग्रवाल जन्म शताब्दी समारोह समिति राजनांदगांव के तत्वावधान में स्मृति शेष शताब्दी पुरुष स्व.कन्हैया लाल जी अग्रवाल की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर 22 सितंबर को दोपहर 2 बजे उदयाचल भवन राजनांदगांव में आदरांजलि का आयोजन किया गया है ।
स्मृतिसूचक इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्य अतिथि कनक तिवारी वरिष्ठ लेखक विचारक,अध्यक्षता अरुण कांत शुक्ला राज्य सचिव अखिल भारतीय शांति एवम एकजूटता संगठन ,विशिष्ट अतिथि श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख महापौर राजनांदगांव, प्रो.जयप्रकाश वरिष्ठ लेखक,समालोचक दुर्ग, मधुसूदन यादव पूर्व सांसद पूर्व महापौर राजनांदगांव, ईश्वर सिंह दोस्त वरिष्ठ लेखक, समाज विज्ञानी भोपाल की प्रतिष्ठित उपस्थिति रहेगी ।
[ ●परमेश्वर वैष्णव,साहित्यकार-कवि. ]
■■■ ■■■