- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम तखतपुर में बूथ प्रबंधन की बैठक में शामिल हुए, क्या कहा,पढ़ें-
■छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम तखतपुर में बूथ प्रबंधन की बैठक में शामिल हुए, क्या कहा,पढ़ें-
♀ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने प्रेस नोट में जारी किया.
♂ रायपुर
_________
मिशन 2023 और 2024 की तैयारियों के लिये कांग्रेस ने अपने संगठन का विस्तार शुरू कर दिया है इस हेतु पूरे प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा बूथ कमेटियों का गठन किया जा रहा है। 2018 के चुनाव में कांग्रेस के ऐतिहासिक के विजय में बूथ कमेटियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने तखतपुर क्षेत्र में बूथ कमेटियों के गठन में भाग लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम लगातार विभिन्न जिलों का दौरा कर बूथ कमेटियों के पुनर्गठन के काम की प्रगति समीक्षा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि प्रदेश के 22000 से अधिक बूथों में पिछले चुनाव के समय से बूथ कमेटियों का गठन पूरा हो चुका था, अब आगामी चुनाव के लिये इन बूथ कमेटियों की समीक्षा की जा रही है। पुराने कमेटी कुछ नये पदाधिकारी जोड़ें जा रहे हैं। कुछ बूथ से ब्लाकों में पदाधिकारी बन गये है, उनके स्थान पर दूसरों को अवसर दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ प्रदेश में सारे वरिष्ठ नेता जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, सांसद प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी, निगम निगम मंडलों के प्रमुख अपने क्षेत्रों में जाकर बूथ कमेटियों में भागीदारी निभा रहे हैं। बूथ कमेटियों के गठन के कार्य को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा गंभीरता से किया जा रहा है।
[ राजन कुमार सोनी,ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ]
■■■ ■■■