- Home
- Chhattisgarh
- बस्तर के आठवीं के छात्र ने बनाया कैमरा लगा ड्रोन, महज सौ रूपये में तैयार किया ड्रोन.
बस्तर के आठवीं के छात्र ने बनाया कैमरा लगा ड्रोन, महज सौ रूपये में तैयार किया ड्रोन.
छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के एक आठवीं कक्षा के छात्र ने कबाड़ की मदद से ड्रोन कैमरा बनाया है। कोंडागांव जिले के करारमेटा गांव के 13 साल के दीपेश मरकाम ने खराब हुए स्मार्टफोन का कैमरा इस्तेमाल कर इसे तैयार किया है। वह अब इसी तरीके से प्लेन बनाने की तैयारी कर रहा है।
दीपेश सरकारी माध्यमिक स्कूल में पढ़ाई करता है। उसके पिता गांव के सरपंच हैं। ड्रोन को बनाने में इस्तेमाल हुई बैटरी, मोटर और अन्य सामान भी पुराने हैं। उसने एक सप्ताह के अंदर करीब एक किलो भारी यह ड्रोन तैयार किया है। इसमें 100 रुपये से भी कम का खर्च आया है। यह 100 मीटर की ऊंचाई तक उड़ सकता है।
दीपेश ने ब्लॉक स्तरीय पढ़ाई तुंहर दुआर 2.0 कार्यक्रम के लिए ड्रोन का यह मॉडल तैयार किया है। उसे इसका आइडिया एरोप्लेन को उड़ता देख कर मिला। वह घर के बाह बैठा था तो आसमान में एरोप्लेन देखकर उसने इसे बनाने का फैसला किया, लेकिन इसके लिए सामान नहीं जुटा पाया। इसके बाद उसने घर में खराब पड़े सामानों की मदद से ड्रोन बना लिया।
दीपेश ने बताया कि उसे बचपन से ही नई-नई चीजें बनाने का शौक है। जब छोटी उम्र का था और पिताजी उसके लिए कोई खिलौना लाते तो वह उसे तोड़कर नया खिलौना बना लेता था। वह बड़ा होकर वैज्ञानिक बनना चाहता है। उसकी ख्वाहिश देश के लिए मिसाइल बनाने की है। फिहलाल वह कबाड़ से प्लेन बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए सामान जुटा रहा है।