- Home
- Chhattisgarh
- ■इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन ने पत्रकार रजा मेंमन पर हमला करने वाले आरोपियों को कड़ी कार्यवाही करने की मांग.
■इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन ने पत्रकार रजा मेंमन पर हमला करने वाले आरोपियों को कड़ी कार्यवाही करने की मांग.
♀ इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन, छत्तीसगढ़ यूनिट ने रजा मेंमन पर हमले की निंदा की.
♀ छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के ऊपर लगातार हमले की चिंता प्रगट करते हुए सरकार से ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ लागू करने की मांग की.
♀ इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन, छत्तीसगढ़ यूनिट अतिशीघ्र DGP और गृहमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन देंगे.
●बिलासपुर
_________________________
इंडियन जर्नलिस्ट फेडरेशन छत्तीसगढ़ यूनिट पत्रकार संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शरनजीत सिंह तेतरी ने पत्रकार रजा मेंमन पर हमला करने आरोपियों को कड़ी कार्यवाही की मांग 22सितंबर रात को पत्रकार रजा मेंमन नवभारत संवाददाता सरगांव के साथ मारपीट और लूटपाट तीन लोगों के द्वारा किया गया। इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन के पत्रकार संगठन द्वारा पत्रकार रजा मेंमन पर हमला करने वाले आरोपियों को कड़ी कार्यवाही की मांग.
इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन( ijf) छत्तीसगढ़ के पत्रकार संगठन के बन्धुयो ने अनुरोध किया शरनजीत सिंह तेतरी छत्तीसगढ़ प्रदेशअध्यक्ष (ijf), अमित मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, अनिल रतेरिया प्रदेश महासचिव, प्रताप नारायण सिंह प्रदेश सचिव , भारत योगी प्रदेश सचिव , आबिद शेख ,नरेंद्र शर्मा, महेंद्र ठाकुर,विजय लाल, किशोर कर ,शशिर देवगन , श्याम कश्यप , राहुल पनका,सैय्यद शफ़ीक़ अमन, मो. शमीम, मौजूद थे|
इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री तेतरी नेकहा की इस संबंध में अतिशीघ्र DGP और गृह मंत्री से मुलाकात कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा की पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं होने से छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के ऊपर हमले हो रहे है उन्होंने मांग की है छत्तीसगढ़ में तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो.
■■■ ■■■