- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस : महिला कांग्रेस का प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण.
■छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस : महिला कांग्रेस का प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण.
♀ महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस पर नई दिल्ली में राहुल गांधी ने राष्ट्रीय महिला कांग्रेस के प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण किया.
♀ विशेष उपस्थिति : राष्ट्रीय का.अध्य्क्ष नेटटा डिसूजा,छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, सांसद छाया वर्मा.
♂ रायपुर
_________
नई दिल्ली में महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर मान. राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय महिला कांग्रेस के प्रतीक चिन्ह का लोकार्पण किया गया था । महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय का. अध्यक्ष सुश्री. नेट्टा डिसूजा के निर्देशानुसार सांसद राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष मान. फूलोदेवी नेताम जी द्वारा महिला कांग्रेस का नया झंडा शहर महिला कांग्रेस की उपस्थिति में फहराया गया , इस अवसर पर विशेष तौर पर सांसद मान. छाया वर्मा जी उपस्थित थीं, उन्होंने उपस्थित महिलाओं को शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर फूलो देवी नेताम ने कहा कि महिलाओं द्वारा महिला कांग्रेस के प्रतीक चिन्ह को कांग्रेस के अनुसार बनाने की मांग की जा रही थी । इसीलिए महिला कांग्रेस के प्रतीक चिन्ह को कांग्रेस के प्रतीक चिन्ह पंजे के अन्दर रखकर नया रूप दिया गया है ।
इस अवसर पर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा चौहान ने कहा नया चिन्ह महिलाओं के अन्दर नया उर्जा का संचार करेगा । गौरतलब है कि महिला कांग्रेस में महिलाओं कि सहभागिता बढ़ रही है । सभी वर्ग की महिलाएं संगठन से जुड़ना चाहती हैं ।
महंगाई को लेकर महिलाओं में आक्रोश बढ़ रहा है । इसलिए अधिक से अधिक महिलाएं संगठन से जुड़ रहीं हैं । उन्होंने आगे बताया कि रोज महिलाएं संगठन से जुड़ने उनके पास आ रहीं हैं । ऐसे में झंडे का नया स्वरूप उन्हें आकर्षित करेगा ।
इस अवसर पर ग्रामीण अध्यक्ष अनीता गुरुपंच प्रदेश के ब्लाक अध्यक्ष संगीता तिवारी समीना खान देवकी लोहा बिंदु रानी बबिता सेन सायरा खान सुषमा सामनत शशि शर्मा सुषमा ध्रुव अंजना भट्टचार्य हेमलता सेन हजरून बानो भुनेशवरी डहरिया नूतन लता शिरीन एजाज निक्की खान राहत परवीना अनसुया राय लता बंजारे सुधा सिन्हा कार्तिका भुवाल करुणा कुर्रे विद्या विश्कर्मा कविता सेन कुमारी बाई टंडन लता मरकंडे ईश्वरी सोनी तिलेशश्वी साहू उपस्थित रहे ।
[ ●राजन कुमार सोनी,ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ]
■■■ ■■■