- Home
- Chhattisgarh
- ■गांधी जयंती पर विशेष :
■गांधी जयंती पर विशेष :
♀ गांधी एक महान विभूति.
♀ डॉ. नीलकंठ देवांगन.
[ शिवधाम कोडिया, दुर्ग ]
दो अक्टूबर है आज
गांधी जयंती मनायी जा रही
हम भारत वासियों को बापू आपकी बहुत याद आ रही
सदियों बाद भारत में उदित हुआ
एक प्रभावशाली अद्भुत व्यक्तित्व
जिसने किया अंतर्राष्ट्रीय जगत में
भारतीय विभूति का सच्चा प्रतिनिधित्व
जिसने सत्य अहिंसा को स्वाधीनता संग्राम का हथियार बनाया
पराधीन राष्ट्रों को जिसने
अहिंसात्मक युद्ध का सन्मार्ग दिखाया
जिसका ध्येय हर मानव को
सुखी समृद्ध संपन्न सशक्त बनाना
उसका पूर्ण मानसिक नैतिक
आर्थिक आध्यात्मिक विकास करना
जिसने गरीबों पददलितों असहायों
को सहारा दे ऊपर उठाया
अस्पृश्यता उन्मूलन मद्यनिषेध
व अनुशासन का पाठ पढ़ाया
बापू आपके सपनों के भारत को
आज क्या हो गया है?
आपका जीवन व जीवन आदर्श
मानों कहीं खो गया है
बड़े बलिदानों से आजादी पाई
आज क्यों इतनी कुरूप है ?
बापू तुम्हारे इस देश का क्यों
इतना वीभत्स स्वरूप है?
जगह जगह भूखमरी गरीबी
महंगाई बेरोजगारी का हाहाकार
अत्याचार अनाचार पापाचार
घूसखोरी कालाबाजारी का मारामार
कहीं घोटाला कहीं हवाला
कहीं लूटखसोट का बोलबाला
कहीं मिलावट कहीं छल कपट
कहीं छीनता मुंह से निवाला
कहां हो प्यारे बापू आओ
आकर हमारा फिर मार्गदर्शन करो
वर्तमान के द्वंद्व से निकाल
रामराज्य के सपना को साकार करो
भय भूख भ्रष्टाचार के
भयानक पंजे से हमें छुड़ाओ
नृशंसता अमानवता बर्बरता के दर्दनाक व्यथा पीड़ा से बचाओ
●कवि संपर्क-
●84355 52828
■■■ ■■■