- Home
- Chhattisgarh
- ■गांधी जयंती पर विशेष : ■पूनम पाठक बदायूं.
■गांधी जयंती पर विशेष : ■पूनम पाठक बदायूं.
♀ गांधी तू जिंदा है.
♀ पूनम पाठक बदायूं.
[ इस्लामनगर बदायूं, उत्तरप्रदेश ]
गाँधी पर दागी गयीं गोलियां,नाकाम रहीं बिल्कुल lगाँधी जी तो मरकर,भी जी रहे हैँ lनोटों पर छपकर हर वक्त, साथ हमारे बापू हैँ l गाँधी जी के तीन बन्दर,
बुरा मत देखो बुरा मत सुनो l और कहते हैँ वे कि, बुरा मत बोलो l बापू सत्य अहिंसा के, थे पक्के पुजारी l
शांति ही उनको भाती थी, अशांति फटक न पाती थी l सूखी थीं हड्डियां और, डंडे का था सहारा l
शांति से जीना ही तो,जीना होता है सचमुच lदेश की कितनी भी तरक्की हो, बिना शांति सब बेकार है।देश के लिए गोलियां जो,सीने पर खा जाते हैँ l
किसी में इतनी ताकत कहाँ, जो मिटा दे नाम रक्षको का lरघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम l
ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान l साबरमती के संत,
तूने कर दिया कमाल l गाँधी पर दागी गयीं गोलियां, नाकाम रहीं बिल्कुल l
◆◆◆ ◆◆◆