- Home
- Chhattisgarh
- ■बचपन आसपास : ■डॉ. बलदाऊ राम साहू.
■बचपन आसपास : ■डॉ. बलदाऊ राम साहू.
3 years ago
140
0
♀ मेरा बचपन
♀ डॉ. बलदाऊ राम साहू
[ दुर्ग-छत्तीसगढ़ ]
कितना अच्छा है बचपन।
लगता है जैसे उपवन।
शोर – शराबे हों उनके
हँसता है तब घर-आँगन।
रूठें या फिर जिद्द करें
फिर भी लगते मनमोहन।
कान्हा – सा उत्पात करें
लेकिन कोरा है तो मन।
हर बार मेरा मन कहता
लौट-लौट मेरा बचपन।
●कवि संपर्क-
●94076 50458
◆◆◆ ◆◆◆