- Home
- Chhattisgarh
- ■रायगढ आसपास ख़बर : ■शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो शिक्षक तय करें-के.पी.पटेल.
■रायगढ आसपास ख़बर : ■शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो शिक्षक तय करें-के.पी.पटेल.
♀ रायगढ़
_____
विकासखण्ड घरघोड़ा मुख्यालय स्थित बालक माध्यमिक शाला घरघोड़ा में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के0पी0 पटेल की उपस्थिति में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ करने एवं योजनाओं को सफल बनाने हेतु कार्ययोजना तैयार करने की बैठक आयोजित की गयी । जिसमें संकुल केंद्र – बालक घरघोड़ा एवं संकुल केंद्र- कन्या घरघोड़ा के संकुल प्रभारी प्राचार्य , समस्त प्रधानपाठक, उच्च वर्ग शिक्षक सहायक शिक्षक शामिल थे।इस बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री के0पी0पटेल ने छत्तीसगढ़ स्कूली शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा संचालित विविध शैक्षणिक योजनाओं की समीक्षा करते हुए घरघोड़ा विकासखण्ड में शिक्षा गुणवत्ता मजबूत किए जाने आवश्यक सुझाव व मार्गदर्शन प्रदान किए।सिख कार्यक्रम, अँगना में शिक्षा , कबाड़ से जुगाड़, 10 दिन 100 कहानी , बेसलाइन री टेस्ट – 2021 , विद्यालय में सुव्यवस्थित पुस्तकालय की कार्ययोजना , NAS पर परिचर्चा ,एज्यूकेशनल पोर्टल एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचलित यूथ क्लब का व्यापक प्रचार प्रसार करना आदि विविध योजनाओं पर विन्दुवार चर्चा कर शिक्षकों से खुले मंच पर चर्चा की जिस पर अनुभवी शिक्षकों ने अपने विचार रखे।यूथ क्लब के लाभ लेने हेतु युवा शिक्षक – शिक्षिकाओं से भी अपील की जिससे शिक्षा का व्यापक वातावरण निर्मित हो सके।निष्ठा प्रशिक्षण पर चर्चा करते हुए समस्त शिक्षकों से प्रशिक्षण प्राप्त करने के आवश्यक निर्देश दिए एवं इसकी जानकारी ली।बैठक को कन्या शास0 उ0 मा0 शाला के प्राचार्य बी0एस0राहा एवं बालक उ0मा0 शाला घरघोड़ा के प्राचार्य राजेश मिश्रा एवं स्रोत समन्यवक सुन्दरमणि कौंध बालक मा0 शा0 के प्रधान पाठक एस0पी0 तिवारी0 ने अपने विचार व्यक्त करते हुए शासकीय योजनाओं का लाभ छात्र छात्राओं तक पहुँचे इसके लिए समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं से योजनाओं के सफल क्रियान्वयन करने साथ ही विद्यालय में नियमित एवं नियत समय मे उपस्थित रहने को आवश्यक बताया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा ने समस्त शिक्षकों से आवश्यक पंजी संधारित करने छात्रवृत्ति योजनाओं एवं पोर्टल में एंट्री करने , जाति प्रमाणपत्र व शाला भवन को आकर्षक बनाने एवं उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान विषयों की छात्रों को नियमित प्रेक्टिकल पर आवश्यक सुझाव भी दिए।
■■■ ■■■