- Home
- Chhattisgarh
- ■इस्पात कर्मचारी और बीएसपी वेलफेयर सोसायटी सेक्टर-4 का चुनाव जल्द करने की मांग.
■इस्पात कर्मचारी और बीएसपी वेलफेयर सोसायटी सेक्टर-4 का चुनाव जल्द करने की मांग.
♀ इस्पात कर्मचारी को.ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड, सेक्टर-6,भिलाई.
♀ बीएसपी एम्प्लाइज को.आ.एंड वेलफेयर सोसायटी लिमिटेड, सेक्टर-4,भिलाई.
♀ दोनों सोसायटी के चुनाव सम्बंधित ज्ञापन सयुंक्त पंजीयक मुकेश ध्रव को दिया गया, जिलाधीश, जिला-दुर्ग के नाम.
♀ ज्ञापन इस्पात कर्मचारी सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी [सहकारिता प्रकोष्ठ] के अध्यक्ष सुरेश चंद और समिति के सदस्यों ने दिया.
♀ इस अवसर पर इस्पात कर्मचारी सोसायटी, सेक्टर-6,भिलाई के प्राधिकृत अधिकारी खगेस देशमुख भी उपस्थित थे.
♂ दुर्ग
____
भिलाई की दो बड़ी सहकारी संस्था का चुनाव विगत कई माह से लंबित है. ‘कोरोना’ की वजह से चुनाव प्रक्रिया बीच में ही रोक दी गई. अब कोरोना दुर्ग जिले में शून्य के बराबर है, इसलिए चुनाव अविलंब कर दिया जाना चाहिए. भिलाई इस्पात संयंत्र के ऑफिसर एसोशिएशन का चुनाव भी विगत दिनों संपन्न हुआ.
इसी मांग को लेकर इस्पात कर्मचारी को.आ.क्रेडिट सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष एवं
भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी [सहकारिता प्रकोष्ठ] के अध्यक्ष सुरेश चंद ने जिलाधीश के नाम ज्ञापन की कॉपी संयुक्त पंजीयक [जिला-दुर्ग] मुकेश ध्रव को दिया गया. उन्होंने मांग की कि दोनों संस्था [ इस्पात कर्मचारी को.आ.क्रेडिट सोसायटी लि.सेक्टर-6 औऱ बीएसपी एम्प्लाइज को.आ.एंड वेलफेयर सोसाइटी लि.सेक्टर-4 ] के चुनाव तत्काल कराए जाएं.
ज्ञापन देने सुरेश चंद के साथ अरविंद सिंह, सीमांचल, विंध्याचल यादव,राजेश पाण्डेय, मनोज चौहान, यशवंत सहित और सहकारिता से जुड़े कई लोग मौजूद थे●
■■■ ■■■