- Home
- Chhattisgarh
- ■साप्ताहिक राशिफल [ 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक ] ■आचार्य श्री उदयशंकर जोशी.
■साप्ताहिक राशिफल [ 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक ] ■आचार्य श्री उदयशंकर जोशी.
【 ज्योतिष आर्य भट्ट,तंत्र-मंत्र वाचस्पति, ज्योतिष मिलेनियम मानद उपाधि सम्मानित श्री उदयशंकर जोशी ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के लिए प्रति सप्ताह सोमवार से रविवार तक का राशिफल हमारे पाठकों एवं वीवर्स के लिए लिख रहे हैं. इस सप्ताह [ 11-17 अक्टूबर ] का राशिफल पढ़ें और इसका लाभ प्राप्त करें.
-संपादक 】
१. मेष
मेष राशि वाले जातकों का यह सप्ताह कुछ तनावपूर्ण हो सकता है अपनी सेहत का ध्यान रखें खानपान के ऊपर ध्यान रखें किसी से बेवजह उलझे ना कार्यक्षेत्र में कुछ तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती है अपने उच्च अधिकारियों के साथ अपने संबंध सही रखें।
२. वृषभ
वृषभ राशि वाले जातकों का यह सप्ताह काफी शुभ रहेगा, कार्यस्थल में पूर्ण मेहनत करेंगे, उच्च अधिकारियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, विदेश से कुछ शुभ समाचार आपको प्राप्त हो सकता है, आपकी सेहत काफी अच्छी रहेगी, आज आप कहीं अपने परिवार के साथ बाहर घूमने फिरने जा सकते हैं।
३. मिथुन
मिथुन राशि वाले जातकों का यह सप्ताह मिलाजुला परिणाम देगा, आज आप अपने मित्रों के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं, हो सके किसी बात को लेकर बहस ना करें, घर परिवार का वातावरण खुशनुमा रहेगा, आपको अपने भाई बहनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।
४. कर्क
कर्क राशि के जातकों का यह सप्ताह कुछ तनावपूर्ण हो सकता है, हालांकि कार्य क्षेत्र में अच्छा कार्य करेंगे, कार्य क्षेत्र का माहौल काफी अच्छा रहेगा, सेहत खराब हो सकती हैं, मानसिक तनाव देखा जा सकता है, हो सके सुबह व्यायाम करें।
५. सिंह
सिंह राशि के जातकों का यह सप्ताह अच्छा रहेगा, आपको धन प्राप्त हो सकता है, प्रमोशन के प्रबल योग बन रहे हैं, पिछले दिन की गई मेहनत का फल इस सप्ताह रंग लाएगा, विदेश जाने का अवसर आपको प्राप्त हो सकता है ।
६. कन्या
कन्या राशि के जातकों का यह सप्ताह मिलाजुला परिणाम देगा, अपने सगे संबंधियों के साथ रिश्ते मधुर रहेंगे, आप अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने फिर मैं बाहर जा सकते हैं, पुराने दिन की यादों को तरोताजा करने के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा है, घर का वातावरण काफी खुशनुमा रहेगा।
७. तुला
तुला राशि के जातकों का यह सप्ताह कुछ तनावपूर्ण हो सकता है, संतान की सेहत को लेकर चिंतित हो सकते हैं, घर परिवार का वातावरण काफी अच्छा रहेगा, कार्यक्षेत्र में कुछ तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो सकती है, आज कुछ भी बोलने से पहले अपने शब्दों को चुनकर कहे।
८. वृश्चिक
इस सप्ताह की शुरुआत वृश्चिक राशि वाले जातकों की काफी अच्छी होगी, पिछले दिन किए गए निवेश का इस सप्ताह आपको फल प्राप्त हो सकता है, किसी पुराने मित्र से आज मुलाकात होगी और आपके बचपन के दिनों की यादें तरोताजा हो सकती हैं, इस सप्ताह आप अपने मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने फिरने जा सकते हैं।
९. धनु
धनु राशि के जातकों का यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा, धन संबंधित लाभ आपको मिलेगा, रुका हुआ धन प्राप्त आपको हो सकता है, विद्यार्थी वर्ग के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा, इस सप्ताह की गई विद्या ग्रहण आने वाले समय में आपको उस चीज का काफी अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है।
१०. मकर
मकर राशि के जातकों का यह सप्ताह कुछ तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर सकता है कार्यक्षेत्र में आप काफी मेहनत करेंगे निश्चित तौर से उसका परिणाम आपको लाभ देगा, लेकिन सहकर्मियों से वार्तालाप करते वक्त अपने शब्दों को चुनकर कहें किसी से बेफिजूल वाद विवाद ना करें बेफिजूल यात्रा से बचें।
११. कुंभ
यह सप्ताह कुंभ राशि वाले जातकों को काफी अच्छा रहेगा, वाहन संबंधित लाभ आपको प्राप्त हो सकता है, प्रॉपर्टी संबंधित लाभ आपको प्राप्त हो सकता है,इस सप्ताह किया गया निवेश आपको आने वाले समय में काफी अच्छा मुनाफा देगा, व्यापार का विस्तार हो सकता है नया व्यापार खोल सकते हैं।
१२. मीन
मीन राशि के जातकों का यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा, सेहत काफी अच्छी रहेगी, नौकरी से संबंधित आप कहीं बाहर यात्रा कर सकते हैं, कार्य क्षेत्र से काफी शुभ समाचार आपको प्राप्त हो सकता है, आप के वरिष्ठ अधिकारी बॉस आपसे आपके कार्य से काफी संतुष्ट रहेंगे आपकी पदोन्नति के प्रबल योग बन रहे हैं।
आचार्य श्री उदय शंकर जोशी।
ज्योतिष आर्यभट्ट, तंत्र मंत्र वाचस्पति, ज्योतिष मिलेनियम, मानद उपाधि से सम्मानित।
9350133330
■■■ ■■■