- Home
- Chhattisgarh
- ■भिलाई इस्पात संयंत्र की खबर : ■सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मियों को अब 400 वर्गफीट तक आवास की मिलेगी सुविधा.
■भिलाई इस्पात संयंत्र की खबर : ■सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मियों को अब 400 वर्गफीट तक आवास की मिलेगी सुविधा.
3 years ago
459
0
♀ भिलाई
_____
भिलाई इस्पात संयंत्र के उन कर्मचारियों को जो सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं, प्रबंधन उनके लिए 400 वर्गफुट तक का मकान लायसेंस पद्धति पर अलॉट करने पर सहमति प्रदान कर दी है. इसके अंतर्गत 2 कमरे के बड़े आवास,2 डी टाइप,2ए टाइप और रिसाली सेक्टर के सभी आवास सम्मलित होंगे.
■■■ ■■■