- Home
- Chhattisgarh
- ■मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुम्हारी के दशहरा उत्सव में हुए शामिल.
■मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुम्हारी के दशहरा उत्सव में हुए शामिल.
♀ कुम्हारी में मनाया गया दशहरा उत्सव.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के कुम्हारी स्थित महामाया मंदिर प्रांगण के दशहरा उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भगवान राम-लक्ष्मण की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और सभी के जीवन में सुख-शांति की कामना की। उन्होंने भगवान राम के जयकारे के साथ कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई का, असत्य पर सत्य का विजय पर्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम का छत्तीसगढ़ से बहुत गहरा नाता है। छत्तीसगढ़ में भगवान राम को भांचा के रूप में पूजा जाता है इसलिए भगवान राम पूजनीय है। उन्होंने रामलीला मंडली कुम्हारी को वेशभूषा के लिए एक लाख रूपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, एसपी श्री बन्द्रीनारायण मीणा एवं नगर पालिका परिषद कुम्हारी के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, उपाध्यक्ष श्री के. रवि कुमार सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधि, ऋतंभरा साहित्य समिति के अध्यक्ष नारायण वर्मा व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
दर्शकों के लिए नीचे बैठने की व्यवस्था नहीं थी
प्रतिवर्ष महामाया मंदिर के मैदान में दशहरे पर रामलीला का आयोजन होता आया है. इसमें राम-रावण संवाद और रावण वध का दृश्य रोचक होता है. रमेश पाल के निर्देशन में संगीत और गायन पक्ष ने बेहतरीन प्रस्तुति दी. रामलीला का निर्देशन बिष्णु देवांगन ने किया.
रावण वध पश्चात रावण के पुतले का दहन किया जाता है. इस वर्ष आधा दर्जन आतिशबाजी का विशेष आयटम रखा गया था. हजारों की भीड़ ने इसका आनंद खड़े-खड़े उठाया. मैदान में प्रकाश व्यवस्था का समुचित ध्यान रखा गया था, किन्तु दर्शकों के लिए नीचे बैठकर आयोजन का आनंद उठाने के लिए दरी की व्यवस्था नहीं रखी गई थी. अत: दर्शक खड़े रहने मजबूर थे. युवा पीढ़ी ने गार्डन के पिल्लरों पर बैठकर कार्यक्रम का लुत्फ़ उठा रहे थे. पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था थी.
[ ●सुरेश वाहने ●डॉ. नौशाद सिद्दीकी ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’. ]
■■■ ■■■