- Home
- Chhattisgarh
- ■साहित्यकार ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’ और अमृत दास साहू को साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘वक्ता मंच’ द्वारा 17 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा.
■साहित्यकार ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’ और अमृत दास साहू को साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘वक्ता मंच’ द्वारा 17 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा.
●ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’
●अमृत दास साहू
साहित्य लेखन में सतत सक्रिय साहित्यकार ओमप्रकाश साहू अंकुर और अमृत दास साहू को साहित्य के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान हेतु 17 अक्टूबर रविवार को वक्ता मंच रायपुर द्वारा सम्मानित किया जाएगा. ओमप्रकाश साहू अंकुर कविता के साथ ही गद्य विधा मे भी समान रुप से कलम चला रहे हैं. वे विगत तीन दशक से छत्तीसगढ़ी एवं हिंदी में लेखन कर रहे हैं. वे साकेत साहित्य परिषद् सुरगी के संस्थापक सचिव, पूर्व अध्यक्ष रहने के साथ ही पुरवाही साहित्य समिति पाटेकोहरा विकासखंड छुरिया के संयोजक है. साथ ही कई साहित्यिक समितियों में उनकी सक्रियता देखती ही बनती है. इससे पहले भी वे अनेकों बार सम्ममानित हो चुके हैं. अंकुर छंद के छ परिवार के छंद साधक है. वहीं अमृत दास साहू विगत दो दशक से हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी कविता की रचना मेें साधनारत है. वे पुरवाही साहित्य समिति पाटेकोहरा के सदस्य एवं प्रवाह साहित्य समिति डोंगरगढ़ के सचिव है.वे भी साहित्यकार एवं छंद गुरु अरुण कुमार निगम द्वारा संचालित छंद के छ परिवार में छंद साधक हैं.
●●● ●●●