- Home
- Chhattisgarh
- सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश हेतु 26 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित, जानें पूरी बात.
सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश हेतु 26 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित, जानें पूरी बात.
राज्य की एकमात्र सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 26 अक्टूबर तक आमंत्रित किये गये है। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश हेतु आॅनलाईन आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाईट https://aissee.nta.nic.in पर भर सकेंगे।
सैनिक स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि सैनिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम की सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित पूर्णतः आवासीय स्कूल है। कक्षा छठवीं के लिए रिक्तियों की अनुमानित संख्या 100 है। इसमें 90 बालक और 10 बालिकाएं शामिल हैं। अभ्यर्थी का जन्म 01 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2012 (दोनो दिन सहित) के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि भरे गये आवेदन पत्र में 28 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2021 तक संशोधन किये जा सकते है। प्रवेश के लिए परीक्षा रविवार 09 जनवरी 2022 को दोपहर 02 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी।