- Home
- Chhattisgarh
- ■राजनांदगांव : ‘साकेत साहित्य परिषद’ द्वारा दीपावली मिलन.
■राजनांदगांव : ‘साकेत साहित्य परिषद’ द्वारा दीपावली मिलन.
♀ साकेत साहित्य परिषद सुरगी-राजनांदगांव.
♀ संयोजन-ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’.
♀ संचालन-वीरेन्द्र कुमार तिवारी ‘वीरू’.
♀ स्वागत-लखनलाल साहू ‘लहर’.
♀ सभापतित्व-कुबेर सिंह साहू.
■राजनांदगांव.
विगत 22 वर्ष से संचालित साकेत साहित्य परिषद् सुरगी द्वारा सुरगी के साकेत साहित्य भवन में साहित्यकारों का दीपावली मिलन आयोजित किया गया. साहित्यकार ओमप्रकाश साहू अंकुर के संयोजन एवं वरिष्ठ साहित्यकार वीरेन्द्र कुमार तिवारी वीरू के सरस संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कुबेर सिंह साहू ने की. सर्वप्रथम मां शारदे की पूजा अर्चना की गई. अमृत दास साहू ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. परिषद् के अध्यक्ष लखन लाल साहू लहर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए उपस्थित सभी रचनाकारों को दीपावली की शुभकामनाएँ दी. उपस्थित सभी सदस्यों ने साकेत साहित्य भवन के रंग रोगन हेतु सहयोग राशि प्रदान किया .अगामी
वार्षिक सम्मान समारोह एवं स्मारिका प्रकाशन पर चर्चा की गई. इस अवसर पर रचनाकारों ने विभिन्न रसों से ओत प्रोत रचनाओं का पाठ कर दीपावली मिलन को सार्थक किया. काव्य पाठ एवं प्रेरक विचार व्यक्त करने वालों में कुबेर सिंह साहू ,वीरेन्द्र कुमार तिवारी वीरू, महेन्द्र कुमार बघेल मधु, लखन लाल साहू लहर, ओमपरकाश साहू अंकुर, नारद सिंह सोनवानी, फागू दास कोसले, नंद किशोर साव नीरव,
फकीर प्रसाद साहू फक्कड़, भूपेन्द्र कुमार साहू सृजन, पवन यादव पहुना, दूजराम साहू, अमृत दास साहू, युनुस अजनबी, याद दास साहू, बलराम सिन्हा, डोहर दास साहू, डामेन्द्र देवदास, मिट्टू साहू सम्मिलित है. काव्य गोष्ठी का प्रभावी संचालन वीरेन्द्र कुमार तिवारी वीरू एवं आभार प्रदर्शन ओमप्रकाश साहू अंकुर ने किया.इस अवसर पर कुंज राम साहू, राहुल कुमार साहू की उपस्थिति रही.
◆◆◆ ◆◆◆