- Home
- Chhattisgarh
- मौसम ब्रेकिंग- इस महीने भर होते रहेगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.
मौसम ब्रेकिंग- इस महीने भर होते रहेगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.
3 years ago
303
0
रायपुर, बस्तर, महासमुंद राजनांदगांव समेत आसपास के कई हिस्सों में नवंबर के इस महीने में बारिश के आसार अधिक है। छत्तीसगढ़ के लगभग सभी प्रमुख जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई हैं।
मौसम विभाग के अनुसार नवंबर में अब तक औसतन जितनी बारिश होती है, अभी ही उससे 209 फीसदी अधिक पानी बरस चुका है। यही नहीं, बंगाल की खाड़ी में एक और तूफान तेज हो रहा है जो अगले 24 घंटे में तट के करीब पहुंच जाएगा। इस वजह से बुधवार को सुबह से नमी आने लगेगी और बस्तर में कई जगह हल्की बारिश के आसार हैं।
18 नवंबर यानी गुरुवार तक यह सिस्टम दक्षिण के तटीय राज्यों में सक्रिय हो जाएगा। इसके असर से भी प्रदेश में कई जगह बौछारें पड़ सकती हैं। प्रदेश में इस साल नवंबर में अच्छी बारिश हो रही है।