- Home
- Chhattisgarh
- सहकारिता चुनाव के परिपेक्ष्य में भाजपा मध्यमण्डल पाटन सोनपुर एवं पन्दर सोसायटी में बैठक संम्पन
सहकारिता चुनाव के परिपेक्ष्य में भाजपा मध्यमण्डल पाटन सोनपुर एवं पन्दर सोसायटी में बैठक संम्पन
पाटन। सहकारिता चुनाव में चुनावी फतह को लेकर 18 नवम्बर को सेवा सहकारी समिति पाटन ,सेवा सहकारी समिति सोनपुर के ग्राम तरीघाट व सेवा सहकारी समिति पन्दर में बैठक आहूत की गई थी। इस बैठक में मुख्य चुनाव प्रभारी जितेंद वर्मा उपस्थित थे। उन्होंने चुनाव के संदर्भ में हर हाल में चुनावी फतह को लेकर टिप्स दिए। मुख्य चुनाव प्रभारी श्री वर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि ” बिन सहकार नही सरकार” सोसायटी चुनाव मूल रूप से किसानों का चुनाव है जिसमे ग्यारह उम्मीदवारों का पैनल आरक्षण के अनुसार बनाकर बेहतर चुनावी रणनीति के तहत कार्य करने पर जीत सुनिश्चित होगा।सूबे की कांग्रेस सरकार किसान विरोधी नीतियों के अनुसार कार्य कर रही है।एक महीने बाद देर से धान खरीदी के कारण किसानों को कोचियों के हाथों धान बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बैठक में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चन्द्राकर जी ने कहा कि हम सबको एक साथ एकजुट होकर मतदाताओं के पास पहुँचने की जरूरत है जिससे उनका समर्थन हमारे उम्मीदवारों को मिलेगा क्योंकि राज्य की कांग्रेस सरकार कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। धान खरीदी के इतिहास में पिछले साल पहली बार किसानों को खुद बारदाना खरीदकर धान बेचना पड़ा था जिसका भुगतान आज तक नहीं किया गया है यह बेहद शर्मिंदगी की बात है और भूपेश बघेल की सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू जी ने कहा राज्य की निकम्मी कांग्रेस सरकार समय पर धान नही खरीद रही है। किसान अपने धान की मिंसाई करके पिछले एक महीने से धान को खेत में ही रखकर रखवाली कर रहे हैं। बेमौसम बरसात के कारण किसान अपने धानो को सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं जिससे किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके कांग्रेस सरकार को किसानों से कोई सरोकार नहीं है। हम बेहतर चुनावी रणनीति के तहत अन्नदाता रूपी किसान मददाताओ के पास जाएंगे हमे पूरा विश्वास है कि उनका जनसमर्थन हमे मिलेगा और हमें सहकारिता चुनाव में हर हाल में जीत मुकम्मल होगी। मंच संचालन मध्य पाटन मण्डल के महामंत्री हरिशंकर साहू ने किया। इस बैठक में उत्तर मण्डल पाटन भाजपा अध्यक्ष लोकमणि चन्द्राकर सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पाटन सोसायटी प्रभारी दिलीप साहू नेता प्रतिपक्ष एवं सहप्रभारी पाटन सोसायटी निक्की भाले नेता प्रतिपक्ष न प पाटन, महिला मोर्चा की अध्यक्ष निशा सोनी ,महामंत्री रानी बंछोर, मण्डल उपाध्यक्ष एवं पन्दर सोसायटी हर्ष भाले युवा मोर्चा अध्यक्ष ,कुणाल शर्मा, जनक देवांगन ,केशव बंछोर ,गोवर्धन बिजौरा, अनिल भाले , केवल देवांगन, सुरेंद्र शर्मा, शरद वर्मा, राजकुमार कोषे छोटेलाल देवांगन योगेश कश्यप ,किशन लाल वर्मा, चोवराम यादव, सागर सोनी महामंत्री युवा मोर्चा, अखिलेश मिश्रा, जयंत कश्यप ,मोतिगिरी गोस्वामी, शशिधर साहू, जय प्रकाश साहू, यसवंत साहू ,गणेश भारती, गजेंद्र सिन्हा ,चन्द्रिका साहू ,तिलक साहू,सुरेंद्र वर्मा, पुनीत राम निषाद ,खोरबाहरा साहू ,शरद वर्मा, राजेंद्र वर्मा, हीरासिंह वर्मा ,सुनील वर्मा, बलवंत वर्मा ,लक्ष्मण वर्मा, बिसौहा वर्मा ,लुकेश वर्मा, बलिराम यादव ,सहित भारतीय जनता पार्टी के बहुत से कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित थे।