- Home
- Chhattisgarh
- ■गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के एक मात्र नगर पंचायत ‘उतई’ उप चुनाव में नगर व्यापारी संघ व ‘उतई’ के पूर्व जनपद सदस्य सतीश पारख ने निर्दलीय नामंकन दाखिल किया.
■गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के एक मात्र नगर पंचायत ‘उतई’ उप चुनाव में नगर व्यापारी संघ व ‘उतई’ के पूर्व जनपद सदस्य सतीश पारख ने निर्दलीय नामंकन दाखिल किया.
3 years ago
377
0
जिला-दुर्ग
नगर व्यापारी संघ अध्यक्ष व उतई के पूर्व जनपद सदस्य सतीश पारख ने आज अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार प्रीतम सिंह चौहान के समक्ष प्रस्तुत किया ।नगर पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोहैल कुमार व प्रोफेसर व मास्टर ट्रेनर अवधेश कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
ज्ञात हो की 390 मतदाताओं वाले नगर पंचायत उतई का वार्ड 05 पार्षद श्रीमती विमला साहू के करोना काल में निधन के चलते रिक्त हुआ था ।जहां भी 20 दिसंबर को उप चुनाव होंगे जिस हेतु 27 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ है।आज 01दिसंबर को पहला निर्दलीय नामांकन सतीश पारख ने दाखिल किया।भाजपा से चंदू देवांगन कांग्रेस से सोनू वर्मा व एक और निर्दलीय प्रत्याशी सतीश चंद्राकर के चुनाव मैदान में होने की संभावना है।नामांकन की अंतिम तारीख 03 दिसंबर 03 बजे तक है।
●●● ●●●●