- Home
- Chhattisgarh
- ■तारतम्य महोत्सव-2022. ■सरहदों से परे संगीत की तैयारियां शुरू.
■तारतम्य महोत्सव-2022. ■सरहदों से परे संगीत की तैयारियां शुरू.
♀ टीम भिलाई एंथम एवं वेलफेयर सोसाइटी.
♀ आयोजक टीम की अध्यक्ष सुश्मिता बसु मजूमदार.
■भिलाई
टीम भिलाई एंथम एवं वेलफेयर सोसाइटी, भिलाई इस साल से एक अनूठा संगीत महोत्सव शुरू करने जा रही है। यह महोत्सव नि:शक्त कलाकारों के लिए ही है, जिन्हें तीन चरणों में बाँटा गया है। पहले चरण की प्रतियोगिता के माध्यम से बहुमुखी प्रतिभा के नि:शक्त कलाकार उभर कर आएंगे। इस प्रतियोगिता के परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जा रहे हैं।
आयोजक टीम की अध्यक्ष प्रोफेसर सुस्मिता बसु मजूमदार ने बताया कि यह एक खास और बहुत ही महत्त्वपूर्ण दिन है, क्योंकि इस साल 3 दिसंबर का दिन संयुक्त राष्ट्र संघ के नि:शक्तजनों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस घोषित करने का तीसवां साल है। इस साल को संस्था की ओर से महोत्सव का शुभारंभ कर यह दिवस मनाया जा रहा हैं। पूरा आयोजन वर्चुअली यानि ऑनलाइन होगा। संयुक्त राष्ट्र संघ के भारतीय राजदूत इंद्रमणि इस उत्सव का शुभारम्भ करेंगे। उद्घाटन समारोह में तीन नि:शक्त युवा कलाकार सयानी पालित, दिया रॉय और अमित व्यास मिल कर सरस्वती वंदना प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए टीम भिलाई एंथम एवं वेलफेयर सोसाइटी भिलाई कलकत्ता यूनिवर्सिटी के साथ संगीत विभाग की प्रमुख प्रोफेसर मानसी मजूमदार भी सहभागिता कर रही है।
दूसरे चरण में प्रतियोगिता में जो कलाकार उभर कर आएंगे और प्रथम स्थान अर्जित करेंगे उन्हें महोत्सव में विख्यात और प्रतिष्ठित स्पेशल एबल्ड कलाकारों के साथ प्रस्तुति का अवसर दिया जायेगा। यह महोत्सव फरवरी 2022 की 12 और 13 तारीख को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।
तीसरे चरण में इस महोत्सव से उभर कर आने वाली विशिष्ट प्रतिभाओं को टीम भिलाई एंथम और वेलफेयर सोसाइटी भिलाई, राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘केबीआर बिमलार्पण संगीत महोत्सव‘ और अन्य महोत्सवों में भाग लेने का अवसर प्रदान करेगी। टीम की अध्यक्ष प्रोफेसर सुस्मिता बसु मजूमदार ने बताया कि उनकी टीम के मुख्य तीन उद्देश्य है- बुजुर्गों के लिए काम करना, नि:शक्तजनों के लिए समाज में स्थान बनाना या उनके भविष्य को और बेहतर बनाने की एक कोशिश करना और संगीत को इसका माध्यम बनाकर इसे साकार करना, ताकि देश के इस धरोहर और विरासत को आने वाली पीढ़ी को सौंप सकें और उनके मन में इसके लिए प्रेम और आदर जगा सके। इस स्पर्धा के विजेताओं के लिए विभिन्न बारह पुरस्कारों की घोषणा भी की गयी है।
■■■ ■■■