- Home
- Chhattisgarh
- ■साहित्य : छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध साहित्यकार व संस्कृतिकर्मी डॉ. पीसी लाल यादव की पुस्तक ‘छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति’ को मिला दिल्ली में पुरस्कार.
■साहित्य : छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध साहित्यकार व संस्कृतिकर्मी डॉ. पीसी लाल यादव की पुस्तक ‘छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति’ को मिला दिल्ली में पुरस्कार.
भारत सरकार सँस्कृति मंत्रालय की संस्कृति विषयक मौलिक हिन्दी पुस्तक लेखन पुरस्कार योजना के अंतर्गत साहित्यकारों से प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई थीं।जिसमें वर्ष 2020 के लिए छत्तीसगढ़ के सुपरिचित साहित्यकार व संस्कृति कर्मी डॉ.पीसी लाल यादव की पुस्तक “छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति” को चयन समिति द्वारा मानक के अनुरूप चयनित किये जाने पर सँस्कृति मंत्रालय की ओर से पुरस्कृत किया गया।
विगत 2 दिसंबर को केन्द्रीय ग्रन्थालय के सभागार में आयोजित एक गरिमामय समारोह में केन्द्रीय राज्य मंत्री माननीय अर्जुन राम मेघवाल ने छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति के लेखक डॉ.पीसी लाल यादव को पुरस्कार राशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया।इस अवसर पर संस्कृति मंत्रालय के अवर सचिव, संयुक्त सचिव संजुक्ता मुद्गल, निदेशक राजभाषा डॉ.आर.रमेश आर्य,चयन समिति के सदस्य डॉ.हरि सिंह पाल के साथ ही मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारी व संगीत नाटक अकादमी नईदिल्ली के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
संस्कृति मंत्री माननीय अर्जुन राम मेघवाल ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की प्रशंसा की और अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के अनुभवों को साझा करते हुए कहा-छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया।उनके इस कथन पर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। उन्होंने लेखक डॉ.पीसी लाल यादव के रचनाकर्म
की प्रशँसा करते हुए शुभकामनायें व्यक्त की औरआगे भी साहित्य व संस्कृति के क्षेत्र में कार्य करते रहने के लिये प्रेरित किया। डॉ.पीसी लाल यादव की इस उपलब्धि पर अनेक इष्ट मित्रों, साहित्यकारों व लोक कलाकारों ने बधाईयाँ देकर हर्ष प्रकट किया है।
■■■ ■■■