- Home
- Chhattisgarh
- रायपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पाण्डेय ने कोरोना वायरस से ठीक होने के लिए 15 दवाइयों को बताया कारगर! किया बड़ा दावा
रायपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पाण्डेय ने कोरोना वायरस से ठीक होने के लिए 15 दवाइयों को बताया कारगर! किया बड़ा दावा
3 years ago
381
0
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर की रिटायर्ड प्रोफेसर रमा पांडेय ने कंप्यूटेशनल मॉडलिंग सॉफ्टवेयर के जरिए कोरोना वायरस पर 15 दवाइयों को प्रभावी बताया है। सभी के परिणाम उत्साहवर्धक हैं। उनका यह दावा है कि 15 उत्पाद कोरोना की संरचना को प्रभावित करने में कारगर हैं।
कोरोना वायरस की संरचना के अनुसार इसमें एक स्पाइक प्रोटीन और दूसरी RNA है। इनमें सबसे अधिक प्रभावी एन फेनिल-नेफ्थो और एन-नेफ्थिल बेंजो हैं, इनके उपयोग से कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है।
इस शोध को USA के प्रतिष्ठित जर्नल एल्सेवियर ने प्रकाशित किया है।