- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ वासी अब खाएंगे 2 फुट लंबा “निरंजन” बैंगन, प्रदेश के इस किसान ने ईजाद की नई किस्म, इसके बीज मिलेंगे बिलकुल निशुल्क
छत्तीसगढ़ वासी अब खाएंगे 2 फुट लंबा “निरंजन” बैंगन, प्रदेश के इस किसान ने ईजाद की नई किस्म, इसके बीज मिलेंगे बिलकुल निशुल्क
कृषि के क्षेत्र में नवीनत्म तकनीक का समावेश कर कृषक लीला राम साहू ने बैगन की नई किस्म इजाद की है। इसे निरंजन बैगन का नाम दिया गया है। इसकी खासियत यह है कि देश में उत्पादित विभिन्न प्रजातियों के बैगन में से इसकी लंबाई सर्वाधिक है। इसकी लंबाई अधिकतम 2 फीट तक हो सकती है।
धमतरी जिले के कुरूद निवासी लीलाराम को उसकी इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज राज्य स्तरीय कृषक सम्मान से सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के द्वारा साहू को उसके निरंजन बैंगन के उत्पाद के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।
लीलाराम ने बताया कि उत्कृष्ट सब्जी वर्गीय उत्पादन के क्षेत्र में कई नवाचार किए गए हैं इनमें से एक है निरंजन बैगन इसमें बीजे की मात्रा कम और पर अधिक होता है जिसके कारण यह बेहद स्वादिष्ट होता है ।
नवाचारी बैगन के बीज को उनके द्वारा धमतरी सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के प्रगतिशील किसानों को हर साल निशुल्क विवरण किया जाता है।