- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ : बीरगांव नगर निगम चुनाव.
■छत्तीसगढ़ : बीरगांव नगर निगम चुनाव.
▶⏸ जनता काँग्रेस की जीत से बदलेगी बीरगांव की तक़दीर और तस्वीर – ऋचा जोगी
▶⏸ बीरगांव में आम जनता से टैक्स की लूट, उद्योगपतियों को छूट – डॉ ओमप्रकाश देवांगन
▶⏸ उद्योगपतियों से 100 करोड़ टैक्स वसूलेंगे, बीरगांव की जनता का टैक्स माफ करेंगे – एवज देवांगन
⏸▶ जकाँछ प्रत्याशियों के पक्ष में ऋचा जोगी ने किया धुंआधार प्रचार।
⏸▶ बीरगांव में ऋचा जोगी को सुनने उमड़ी भीड़,
■बीरगांव : रायपुर.
बीररगांव नगर निगम चुनाव को लेकर आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी की धर्मपत्नी डॉक्टर ऋचा जोगी ने आज बीरगांव के विभिन्न वार्डों में जाकर महापौर प्रत्याशी एवज देवांगन को बीरगांव का महापौर बनाने और जनता कांग्रेसियों के पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए धुँआधार प्रचार किया और पार्टी के लिए वोट मांगा।
इस दौरान डॉ ऋचा जोगी ने कहा बीरगांव से जोगी परिवार का बरसों पुराना रिश्ता है, स्वर्गीय जोगी जी बीरगांव को विकास की मुख्यधारा में जोड़ना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में बीरगांव को नगरपालिका का दर्जा दिलाया। बीरगांव में जनता कांग्रेस की जीत होने के बाद बीरगांव की तकदीर और तस्वीर को हम बदलेंगे और स्व जोगी जी के सपना को पूरा करेंगे। हमारे जिला अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश देवांगन और महापौर प्रत्याशी एवज देवांगन ने बीरगांव को अपने परिवार की तरह माना है, बीरगांव की जनता के हितों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करते आ रहे हैं। जो काम महापौर और क्षेत्रीय विधायक ने नहीं किया वह काम हमारे नेताओं ने कर दिखाया है। माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर बीरगांव में चुनाव का आदेश करवाया है। वही बीरगांव में सैकड़ों कल कारखानों से करोड़ों रुपया के टैक्स वसूली का भी रास्ता साफ किया है। जनता कांग्रेस की सरकार बनने पर हम यहां के स्थानीय रहवासियों को टैक्स माफ करवाएंगे और बीरगांव में विकास की गंगा बहाएंगे।
इस दौरान डॉ ओम प्रकाश देवांगन ने कहा आज से 3 साल पहले सत्ता दल में बैठे हुए नेताओं ने जो वादा बीरगांव की जनता के साथ किया था आज तक उसको पूरा नहीं किया उन्होंने चुनाव जीतने के बाद वीरगांव की जनता की डूबी हुई करोड़ों रुपए चिटफंड कंपनियों से वापस दिलाने का वादा किया था लेकिन आज 3 साल के बाद भी वीरगांव की किसी भी व्यक्ति को उनका डूबा धन में से चवन्नी भी नहीं दिला सके है, बीरगांव की जनता के साथ वादा खिलाफी हुआ है। बीररगांव में विकास का एक नया अध्याय लिखने के लिए जनता कांग्रेस मैदान में उतरी है जो बीरगांव नगर निगम को छत्तीसगढ़ में एक अलग पहचान दिलाएगी।
इस दौरान महापौर प्रत्याशी एवज देवांगन ने कहा बीरगांव मेरी मातृभूमि है, बीरगांव ने मुझे पहचान दिया है, जीवन के अंतिम सांस तक बीरगांव की जनता का सेवा करना और उनकी लड़ाई लड़ना मेरे जीवन का मुख्य उद्देश है, बीरगांव का मान और सम्मान, हमारा चुनाव चिन्ह हल चलाता किसान है। आप लोगों के आशीर्वाद से वीरगांव का कायाकल्प करेंगे।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ श्रीमती ऋचा जोगी, डॉक्टर ओम प्रकाश देवांगन, एवज देवांगन, भीखम देवांगन, वेद प्रकाश साहू, जोहन चतुर्वेदी, मोतिम चतुर्वेदी, अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू, अजीत जोगी महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉ अनामिका पाल, वीरगांव के पर्यवेक्षक अश्वनी यदु, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप यदु, यशवंत पाटिल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे
[ ●राजन कुमार सोनी,ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’. ]
●●● ●●●