- Home
- Chhattisgarh
- ■छत्तीसगढ़ : रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर का चुनाव रोटेरियन विवेक रंजन गुप्ता ने सम्पन्न कराया. 2022-23 के लिए विनय अग्रवाल और 2023-24 के लिए अजय गुप्ता को अध्यक्ष बनाया गया.
■छत्तीसगढ़ : रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर का चुनाव रोटेरियन विवेक रंजन गुप्ता ने सम्पन्न कराया. 2022-23 के लिए विनय अग्रवाल और 2023-24 के लिए अजय गुप्ता को अध्यक्ष बनाया गया.
■रायपुर
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर का चुनाव दिनांक 18 दिसंबर को होटल बेबीलोन कैपिटल में चुनाव अधिकारी रोटेरियन विवेक रंजन गुप्ता जी द्वारा
सम्पन्न कराया गया। चुनाव में सर्व सम्मति से 2022- 2023 के रोटेरियन विनय अग्रवाल जी एवं 2023-2024 के लिए रोटेरियन अजय गुप्ता जी को अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष विनय अग्रवाल द्वारा अपनी आगामी कार्यकारिणी का भी चुनाव किया गया जिसमें सचिव रोटे. राहुल जाधव, आईपीपी रोटे. संकल्प वरवंडकर ,उपाध्यक्ष रोटे. पंकज चोपड़ा, संयुक्त सचिव रोटे. रविकांत यादव, कोषाध्यक्ष रोटे.बसंत अग्रवाल, निर्देशक क्लब प्रशासन रोटे.विजय जैन, निदेशक सेवा परियोजनाएं रोटे. के.पाणिग्रही, निदेशक सदस्यता रोटे. एस के श्रीवास्तव, निदेशक रोटरी फाउंडेशन रोटे.विवेक रंजन गुप्ता, रोटे. निदेशक जन संपर्क रोटे.रितेश जिंदल, क्लब ट्रेनर रोटे.सुशील बडवानी ,संपादक रोटे.ऋषि गुप्ता सह-संपादक रोटे. पिंकी शुक्ला,पीपी फोरम प्रतिनिधि रोटे. रंजन नथानी, तकनीक रोटे. हरजीत हुरा एवं आर्म्स सार्जेंट रोटे. ऋषभ सोनी को चुना गया, रोटे. श्री एस.के. अग्रवाल एवं रोटे. श्री राज दुबे जी ने सभी नवनियुक्त अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। रोटे. विनय अग्रवाल ने अपने सत्र में किये जाने वाले कार्यो का भी उल्लेख किया। चुनाव कार्य के समय क्लब के सभी सदस्य जिनमे रोटे.आलोक महावर ,रोटे.राजेश लुनिया रोटे. योगेश वेरिवाल रोटे.मनीष अग्रवाल रोटे.सिद्धार्थ बरवांडकर, रोटे.संजय मोहता, रोटे.आकाश अग्रवाल रोटे. रविन्द्र भसीन,रोटे.बंसी, रोटे. जितेंद्र सिंह कुशवाहा, रोटे,अमित अग्रवाल, रोटे, अमित,रोटे.श्याम गट्टानी, रोटे.संदीप मखीजा, रोटे. संदीप वीरानी,, रोटे. अक्षय शर्मा, रोटे.कु.दीवा, एवं रोटे.नीरज सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
[ ●राजन कुमार सोनी,ब्यूरो प्रमुख ‘छत्तीसगढ़ आसपास’. ]
●●● ●●●